IRM Energy IPO : आज से अप्लाई कर सकेंगे गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के आईपीओ में, प्राइस बैंड और लॉट साइज की ये है डिटेल्स

कंपनी का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 545.40 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसके लिए कंपनी सिर्फ नए शेयर जारी करेगी।

IRM Energy IPO details

IRM Energy IPO : गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी लिमिटेड (IRM Energy Limited) का IPO निवेशकों के लिए आज 18 अक्टूबर से खुल रहा है तथा यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी का यह आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ है जिसके जरिए कंपनी कुल 545.40 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी वित्त वर्ष 2024, वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) के भौगोलिक क्षेत्रों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के डेवलपमेंट के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर रिक्वायरमेंट्स की फंडिंग करने के लिए करेगी।

इसी के साथ इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा लिए गए सभी या कुछ बकाया उधारों का पूर्व भुगतान करने या पुनर्भुगतान करने के लिए तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी किया जाएगा।

इन पैसों को जुटाने के लिए कंपनी कुल 1,08,00,000 नए शेयर जारी करने वाली है। इस आईपीओ में कोई भी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : IRM Energy IPO GMP today, Review, Important dates, Price band, Lot size full details [2023]

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज?

कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹480–₹505 प्रति शेयर फिक्स किया है तथा इसके एक लॉट में निवेशकों को 29 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें ₹14,645 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में कंपनी अपने कर्मचारियों को ₹48 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दे रही है।

कितने लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे?

कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का 35% हिस्सा आरक्षित आरक्षित रखा है तथा रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट के लिए तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे तथा उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹14,645 का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़े : त्योहारी सीजन में दमदार मुनाफा कराएगा यह मल्टीबैगर स्टॉक! अभी शामिल करें अपने पोर्टफोलियो में

आईपीओ से संबंधित जरूरी तारीखें

इस आईपीओ का अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को किया जाएगा तथा जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं होगा उन्हें 27 अक्टूबर को ही कंपनी पैसे वापस कर देगी।

जिन निवेशकों को इस आईपीओ का अलॉटमेंट मिल जायेगा उन्हें 30 अक्टूबर को शेयर उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 31 अक्टूबर को NSE तथा BSE पर होगी।

कंपनी के बारे में

आईआरएम एनर्जी लिमिटेड एक गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है तथा इसकी शुरूआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी लोकल नैचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को डेवलप, ऑपरेट और एक्सपैंड करने का काम करती है।

कंपनी एक वैल्यू–ड्रिवन एनर्जी इंटरप्राइज है जो इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, डोमेस्टिक, तथा ऑटोमोबाइल कस्टमर्स को अपनी सेवाएं देती है तथा वर्तमान में 48,172 घरेलू ग्राहकों, 179 इंडस्ट्रियल यूनिट्स तथा 248 कमर्शियल क्लाइंट्स की नैचुरल गैस की आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। सितंबर 2022 तक, कंपनी के ऑपरेटिंग भौगोलिक क्षेत्रों में 216 सीएनजी गैस स्टेशन हैं।

कंपनी को फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज से “सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन-ग्रोइंग कंपनी ऑफ द ईयर 2020” का पुरस्कार भी मिला है।

यह भी पढ़े : कंपनी को करोड़ों का रि–डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिलने के बाद शेयर में आई भयंकर तेजी, 1 साल में दे चुका है 73% रिटर्न!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment