इस आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशकों को इस कंपनी की पॉजिटिव तथा निगेटिव प्वाइंट्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी वो इस आईपीओ में निवेश करने के फैसले को अपने आप ले पाएंगे।
IRM Energy IPO Review in Hindi : गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM Energy Limited का आईपीओ आज 18 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है तथा निवेशक इस आईपीओ में 20 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
क्योंकि यह आईपीओ (IRM Energy IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है तथा रिटेल निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने के फैसले को लेकर काफी परेशान होंगे तथा उन्हें यह समझ नहीं आ रहा होगा कि उन्हें इस आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए या नहीं।
लेकिन इस आईपीओ में या किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले निवेशकों को उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी वह बिना डरे उसमें निवेश कर पाएंगे। इन जरूरी बातों में सबसे जरूरी बात उस कंपनी की पॉजिटिव तथा निगेटिव प्वाइंट्स होते हैं।
तो आइए जानते हैं IRM Energy Limited के सभी पॉजिटिव तथा निगेटिव प्वाइंट्स को–
कंपनी की पॉजिटिव प्वाइंट्स
कंपनी की पॉजिटिव प्वाइंट्स की बात करें तो इस कंपनी का गैस सेक्टर में सीएनजी तथा पीएनजी की सप्लाई में एक विशेष अधिकार है तथा कंपनी का सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में प्रभावी स्थापना और संचालन है। कंपनी के पास सीएनजी और पीएनजी के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक विविध कस्टमर बेस और अच्छी तरह से स्थापित नेटवर्क भी है।
कंपनी एक रिप्यूटेबल पैरेंट कंपनी, एक कुशल बोर्ड और मैनेजमेंट टीम के साथ-साथ एक कुशल एग्जिक्यूशन टीम के द्वारा अच्छी तरह से समर्थित है। कंपनी ने अपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी तथा डिजिटल इनिशिएटिव्स को भी अपनाया है।
कंपनी ने गैस पाइपलाइन्स तक पहुंच और गैस के लिए कॉस्ट–इफेक्टिव सोर्सिंग व्यवस्था की भी स्थापना की है। कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल एफिशिएंसी और फेवरेबल विनियामक स्थितियों के द्वारा संचालित निरंतर विकास और प्रॉफिटेबिलिटी के द्वारा मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़े : WomanCart IPO GMP today, Review, Important dates, Price, Lot size full details [2023]
कंपनी की निगेटिव प्वाइंट्स
कंपनी की निगेटिव प्वाइंट्स की बात करें तो नैचुरल गैस के ट्रांसपोर्टेशन में कई तरह के अंतर्निहित खतरे होते हैं जोकि दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। कंपनी को अपने बिजनेस को चलाने के लिए कई तरह के लाइसेंस और अप्रूवल्स लेने की जरूरत होगी। आमतौर पर गैस सेक्टर में रेवेन्यू कमाने में कंपनी को लगभग 15 से 18 महीने लगते हैं।
कंपनी की भौतिकता नीति के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर पर दो आपराधिक मुकदमे, 29 नियामक कार्रवाई और 12 महत्वपूर्ण टैक्स मुकदमे चल रहे हैं।
कंपनी का संचालन इसके CNG तथा घरेलू PNG कस्टमर्स को सप्लाई की जाने वाली नैचुरल गैस के आवंटन और मूल्य निर्धारण के लिए सरकारी नीतियों पर निर्भर करता है। कंपनी अपनी शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की स्थापना के लिए PNGRB से प्राधिकरण प्राप्त करने पर निर्भर करती है।
कंपनी का सीएनजी बिज़नेस सीएनजी फिलिंग स्टेशन संचालित करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और थर्ड पार्टी डीलर्स पर निर्भर करता है। मार्केटिंग विशिष्टता की समाप्ति के बाद कंपनी को उसी उद्योग में काम करने वाले मौजूदा कंपनियों से कंपटीशन का सामना करना पड़ सकता है।
कंपनी को कुछ लंबित मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ सकता है जिसके प्रतिकूल परिणाम का प्रतिकूल असर कंपनी के बिज़नेस, प्रतिष्ठा और वित्तीय परिणामों पर पड़ सकता है।
यह भी पढ़े : कंपनी को करोड़ों का रि–डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिलने के बाद शेयर में आई भयंकर तेजी, 1 साल में दे चुका है 73% रिटर्न!
कंपनी के बारे में
आईआरएम एनर्जी लिमिटेड एक गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी तथा इसकी शुरूआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी लोकल नैचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को डेवलप, ऑपरेट और एक्सपैंड करने का काम करती है।
कंपनी एक वैल्यू–ड्रिवन एनर्जी इंटरप्राइज है जो इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, डोमेस्टिक, तथा ऑटोमोबाइल कस्टमर्स को अपनी सर्विस देती है तथा वर्तमान में 48,172 घरेलू ग्राहकों, 179 इंडस्ट्रियल यूनिट्स तथा 248 कमर्शियल क्लाइंट्स की नैचुरल गैस की रिक्वायरमेंट्स को पूरा कर रही है।
कंपनी को फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज से “सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन-ग्रोइंग कंपनी ऑफ द ईयर 2020” का पुरस्कार भी मिला है।
यह भी पढ़े : त्योहारी सीजन में दमदार मुनाफा कराएगा यह मल्टीबैगर स्टॉक! अभी शामिल करें अपने पोर्टफोलियो में
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।