वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कुल 31 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में आए तथा शेयर बाजार से पैसे जुटाए। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में भी आईपीओ का बाजार काफी गर्म रहने वाला है तथा इस अवधि में कुल 28 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं।
Upcoming IPOs of 2023 : वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में आईपीओ का बाजार काफी गर्म रहा तथा इस दौरान लगभग 31 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए तथा उन्हें निवेशकों की ओर से काफी शानदार रिस्पॉन्स भी मिला।
इस आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से पैसे जुटाने वाली कंपनियों में जेएसडब्ल्यू इंफ्रा, यात्रा ऑनलाइन, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं जिनके मेन बोर्ड आईपीओ आए। इसके साथ ही कई कंपनियों के ने एसएमई आईपीओ के जरिए भी पैसे जुटाई जिनमें गोयल साल्ट लिमिटेड, सुनीता टूल्स लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।
अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं तथा इन आईपीओ में निवेश करने का मौका खो दिया है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने वाली हैं जिसमें आप निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। आइए जानते हैं किन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं
यह भी पढ़ें : Israel–Hamas War से इन कंपनियों के शेयर पर होगा तगड़ा असर, कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं
28 कंपनियों के आईपीओ आएंगे दूसरी छमाही में
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में कुल 28 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं तथा इन आईपीओ के जरिए कंपनियां कुल 38,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही हैं।
इसके अलावा दूसरी तरफ 41 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने आईपीओ के दस्तावेजों को सेबी के पास जमा कराया है तथा अपने आईपीओ को लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिलने के इंतजार में हैं। यह कंपनियां अपने आईपीओ के माध्यम से करीब 44,000 करोड रुपए जुटाने वाली हैं।
इन कंपनियों के आएंगे आईपीओ
भारत की लीडिंग ब्रोकरेज फॉर्म एंजेल वन के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में जिन 28 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं उनमें ओयो रूम्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, जेएनके इंडिया, डॉम्स इंडस्ट्रीज़, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, ई पैक ड्यूरेबल्स, बीएलएस ई–सर्विसेज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सेलो वर्ल्ड, आरके स्वामी, फ्लेयर राइटिंग, गो डिजिट इंश्योरेंस, क्रेडो ब्रैंड्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : 2-3 महीने में तगड़ा मुनाफा कराएगा यह सरकारी नवरत्न कंपनी, एक्सपर्ट्स को भी आ रहा पसंद, ₹150 से कम का है शेयर!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।