Arabian Petroleum IPO Listing : आईपीओ की हुई शानदार एंट्री, लेकिन कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के कारण बाद में घटा निवेशकों का मुनाफा

अरेबियन पेट्रोलियम लिमिटेड के आईपीओ की आज सोमवार (9 अक्टूबर) को NSE के SME प्लैटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई लेकिन बाद में बाजार के कमज़ोर सेंटीमेंट्स के कारण इसमें थोड़ी गिरावट आई।

Arabian Petroleum IPO

Arabian Petroleum IPO Listing : अरेबियन पेट्रोलियम लिमिटेड (Arabian Petroleum IPO) का आईपीओ निवेशकों के लिए 25 से 27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तथा आज सोमवार (9 अक्टूबर) को इसकी शेयर बाजार में NSE के SME  प्लेटफार्म पर एंट्री हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आईपीओ की लिस्टिंग तो शानदार रही लेकिन कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के कारण बाद में इसमें थोड़ी नरमी आई और निवेशकों का मुनाफा थोड़ा कम हो गया।

इस आईपीओ में निवेशकों को ₹70 के भाव पर शेयर अलॉट हुए थे तथा आज NSE के SME प्लैटफॉर्म  पर इस आईपीओ की 77.40 रुपए के भाव पर लिस्टिंग हुई। यानी इस आईपीओ से निवेशकों को करीब 10–11% का लिस्टिंग गेन (Arabian Petroleum IPO Listing gain) मिला।

लिस्टिंग के बाद कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के कारण इसमें थोड़ी गिरावट आई तथा फिलहाल यह आईपीओ 76 रुपए पर ट्रेड हो रहा है। यानी इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों का मुनाफा अच्छी–खासी लिस्टिंग गेन के बावजूद घटकर 8% रह गया।

यह भी पढ़ें : ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर पर आप लगाएंगे दांव? 44% तक मिल सकता है रिटर्न!

आईपीओ को रिटेल निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पांस

अरेबियन पेट्रोलियम लिमिटेड अपने आईपीओ के जरिए 20.24 करोड़ रुपए जुटाने वाली थी तथा इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25–27 सितंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ में कंपनी ने निवेशकों को 28.29 लाख शेयर जारी किए हैं जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।

इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिला था तथा ओवरऑल इस आईपीओ को 19.91 गुना सब्सक्राइब किया गया जिसमें रिटेल निवेशकों के हिस्से को 23.19 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

इस आईपीओ में कंपनी ने निवेशकों को नए शेयर जारी किए हैं यानि इस आईपीओ से जुटाए गए पैसे कंपनी के खाते में जाएंगे जिसका इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए, कंपनी के आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों तथा इस आईपीओ से जुड़े खर्चों का वाहन करने के लिए करेगी।

कंपनी के बारे मे

कंपनी ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल मशीनों और उपकरणों में एप्लीकेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेष तेल, कूलेंट आदि सहित लुब्रिकेंट्स की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है।

यह भी पढ़ें : E Factor Experiences IPO Listing : कमज़ोर मार्केट में भी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, लगा अपर सर्किट

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment