Upcoming IPOs : 2023 में आईपीओ का बाजार अभी और रहेगा गर्म! यह कंपनियां लाने वाली हैं अपना आईपीओ, जानिए इनके नाम

साल 2023 में अभी तक कई कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं लेकिन यह सिलसिला अभी खत्म नहीं होने वाला है। कई ऐसी कंपनियां हैं जो अभी भी साल 2023 में अपना आईपीओ लाने वाली हैं।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs : साल 2023 में अभी तक मेन बोर्ड आईपीओ तथा एसएमई आईपीओ को मिलाकर कुल 150 से भी ज्यादा कंपनियां अपना आईपीओ ला चुकी हैं तथा शेयर बाजार से पैसे जुटाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इन कंपनियों में मैनकाइंड फार्मा, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे मेन बोर्ड आईपीओ के साथ-साथ गोयल साल्ट लिमिटेड, सिटी क्रॉप्स एग्रो लिमिटेड, सुनीता टूल्स लिमिटेड जैसे एसएमई आईपीओ शामिल हैं।

इतने आईपीओ आने के बावजूद भी साल 2023 में आईपीओ का बाजार अभी और गर्म रहने वाला है तथा अभी कई और कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं जिसके लिए कंपनियों ने सेबी के पास अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेजों को जमा किया है।

आज हम आपको उन कंपनियों में से कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जो अपना आईपीओ इस साल ला सकती हैं।

यह भी पढ़ें : IPO के बाद से ही लगातार भाग रहा है यह शेयर! पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर, अब ग्लोबल ब्रोकरेज भी हुए बुलिश, दिया बड़ा टारगेट

EbixCash Limited

EbixCash Limited एक डिजिटल प्रोडक्ट्स ओर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है जिसने सेबी को अपनी आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए डीआरएचपी सबमिट किया है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए कुल 6000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है जिसके लिए कंपनी नए शेयर्स जारी करेगी।

FabIndia Limited

फैबइंडिया लिमिटेड अपने आईपीओ के जरिए कुल 4000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है जिसके तहत 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी तथा करीब 2,50,50,543 शेयर्स को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

Fedbank financial services

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी फेडरल बैंक की सहायक कंपनी है तथा 1700 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी के पास अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेजों को जमा किया है।

Capillary Technologies

इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए 850 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी के पास अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेजों को जमा किया है। इस आईपीओ में कंपनी लगभग 200 करोड रुपए के नए शेयर्स जारी करेगी तथा लगभग 650 करोड रुपए के शेयर्स को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

NSDL

CDSL के बाद भारत की दूसरी डिपोजिटरी NSDL ने भी अपने आईपीओ को लाने के लिए तथा आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए सेबी के पास आईपीओ से जुड़ी दस्तावेजों को जमा किया है। इस आईपीओ में कंपनी लगभग 5,72,60,001 शेयर्स बेचने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें : Committed Cargo Care IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]

Hexagon Nutrition

हेक्सागन न्यूट्रिशन ने भी अपने आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी को दस्तावेज सबमिट किया है। इस आईपीओ में कंपनी 100 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी तथा 3,01,13,918 शेयर्स को ऑफर फॉर सेल के तहत बचेगी।

Tata Technologies Limited

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भी इसी साल अपना आईपीओ लाने वाली है तथा यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के तहत होगा जिसमें कंपनी 9.57 करोड़ शेयर्स को बेचेगी। यह 19 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी भी कंपनी का आईपीओ होगा।

Tek Travels

ट्रैवल सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी TBO Tek Limited ने भी इस साल अपना आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास आईपीओ से जुड़े दस्तावेजों को जमा किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 2100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

Sanathan Textiles

यह कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 1200 से 1300 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसके लिए कंपनी ने सेबी के पास अपने आईपीओ से जुड़े डॉक्यूमेंट को जमा किया है। इस आईपीओ में कंपनी कुल 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी तथा 1.14 करोड़ शेयर्स को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

यह भी पढ़ें : TCS Share Buyback : शेयर बायबैक करने की तैयारी में है यह दिग्गज आईटी कंपनी, बाज़ार बंद होने के बाद आई जानकारी

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment