इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों की ओर से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। शानदार रिस्पॉन्स की वजह से इस आईपीओ की लिस्टिंग काफ़ी शानदार रही लेकिन बाद में इसमें बिकवाली के कारण लोअर सर्किट लग गया।
Kontor space IPO Listing : कमर्शियल स्पेस को किराए पर देने वाली कंपनी Kontor Space Limited का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खुला था तथा आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग (Kontor Space IPO Listing) होने थी।
कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में शानदार रही। इस आईपीओ में निवेशकों को 93 रुपए के भाव पर शेयर जारी किए गए हैं तथा आज इस आईपीओ की NSE के SME प्लैटफॉर्म पर 122 रुपए के भाव पर लिस्टिंग हुई।
इस लिस्टिंग से इस आईपीओ के निवेशकों को करीब 31% का लिस्टिंग गेन (Kontor Space IPO Listing gain) मिला लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में बिकवाली आ गई।
बिकवाली से यह आईपीओ अपने लिस्टिंग प्राइस से गिरकर 115.90 रुपए (Kontor Space IPO share price) के लेवल पर आ गया तथा इसमें लोअर सर्किट लग गया जिसके कारण निवेशकों का मुनाफा 31% से गिरकर 25% पर आ गया।
यह भी पढ़ें : Q2 अपडेट के बाद टाटा का यह शेयर बना ब्रोकरेज हाउसेज की पसंद, 5 ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश, आप लगाएंगे दांव
आईपीओ को रिटेल निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पांस
Kontor Space का आईपीओ निवेशकों के लिए 27 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी 15.62 करोड रुपए जुटाने वाली थी।
इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों की ओर से काफी तगड़ा रिस्पांस मिला था और उन्होंने इस आईपीओ में जमकर बोली लगाई थी। यह आईपीओ ओवरऑल 70.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 95.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इस आईपीओ में कंपनी ने 16.80 लाख नए शेयर जारी किए हैं जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। नए शेयर को जारी करके जुटाए गए पैसे कंपनी के खाते में जाएंगे।
कंपनी के बारे में
कंपनी कमर्शियल स्पेसेज को किराए पर लेने और उसे मैनेज करके सेवा के रूप में स्थान (space–as–a–service) देने का काम करती है।
कंपनी संपत्ति को खरीदती है और/या संपत्ति को किराए पर लेती है उसके बाद सिंगल या मल्टीपल क्लाइंट्स को उनके वर्कस्पेस की आवश्यकताओं के लिए प्रति सीट के आधार पर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार प्रस्तुत करने के साथ या उसके बिना सब–रेंट/सब–लीज पर देती है।
यह भी पढ़ें : ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर पर आप लगाएंगे दांव? 44% तक मिल सकता है रिटर्न!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।