Purv Flexipack IPO GMP today : खुलने से पहले ही डबल से भी ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा यह आईपीओ! ग्रे मार्केट में है इसकी जबरदस्त डिमांड

Purv Flexipack IPO GMP today : यह आईपीओ 27 फरवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है लेकिन इस आईपीओ की खुलने से पहले ही निवेशकों के बीच में काफ़ी अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है जिस वजह से यह आईपीओ अभी से ही ग्रे मार्केट में डबल से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

Purv Flexipack IPO GMP today

Purv Flexipack IPO GMP today : प्लास्टिक से बने सामानों को डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी पूर्व फ्लेक्सीपैक लिमिटेड का आईपीओ (Purv Flexipack IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 27 फरवरी से खुलने वाला है लेकिन इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में अभी से ही काफ़ी डिमांड देखने को मिल रही है जिस वजह से यह आईपीओ अभी से ही अपने अपर प्राइस बैंड से करीब डबल से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आईपीओ के जीएमपी को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस आईपीओ की निवेशकों के बीच में काफ़ी क्रेज है। आपको बता दें कि यह आईपीओ बोली लगाने के लिए 29 फरवरी तक खुला रहेगा और इसके जरिए कंपनी 40.21 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसके लिए वह केवल नए शेयर को जारी करने वाली है। आइए जानते हैं इस आईपीओ के जीएमपी के बारे में और इसकी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स को–

जीएमपी पहुंचा डबल से भी ज्यादा! | Purv Flexipack IPO GMP today

यह आईपीओ बोली लगाने के लिए 27 फरवरी से खुलने वाला है लेकिन इस आईपीओ की अभी से ही ग्रे मार्केट में काफी अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। यही वजह है कि यह आईपीओ अभी से ही अपने अपर प्राइस बैंड से करीब डबल प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

बात करें इसके जीएमपी (Purv Flexipack IPO GMP today price) की तो यह आज 25 फरवरी को ₹125 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड ₹71 से करीब 176.06% अधिक है। यानी यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में डबल से भी ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

आईपीओ की महत्वपूर्ण डिटेल्स | Purv Flexipack IPO details

कंपनी का यह आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है जिसके जरिए कंपनी केवल 56,64,000 नए शेयर को जारी करके करीब 40.21 करोड़ रुपए जुटाने वाली है तथा निवेशकों के लिए यह आईपीओ 27 फरवरी से 29 फरवरी के बीच खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने ₹70–₹71 का प्राइस बैंड तय किया है और इसके 1 लॉट में निवेशकों को 1600 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹1,13,600 का निवेश करना होगा।

रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का 35% हिस्सा आरक्षित रहेगा और वे इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ 5 मार्च को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

यह भी पढें : Platinum Industries IPO GMP today and all details [2024]

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment