Rashi Peripherals IPO : इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 600 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसके लिए वह केवल 1,92,92,604 नए शेयर को जारी करने वाली है। निवेशक इस आईपीओ में 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच में अप्लाई कर सकेंगे।
Rashi Peripherals IPO : भारत में वैश्विक टेक्नोलॉजी ब्रांड्स के लिए डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली कंपनी राशि पेरिफिरल्स लिमिटेड का 600 करोड़ रुपए का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 7 फरवरी से खुल रहा है तथा निवेशक इस आईपीओ में 9 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे।
इस आईपीओ के जरिए कंपनी केवल 1,92,92,604 नए शेयर को जारी करके करीब 600 करोड़ रुपए रुपए जुटाने वाली है। आइए जानते हैं इस आईपीओ की सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को–
आईपीओ की महत्वपूर्ण डिटेल्स
यह आईपीओ आज 7 फरवरी को खुला है तथा निवेशक इस आईपीओ में 9 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹295–₹311 का प्राइस बैंड तय किया है। इसके 1 लॉट में निवेशकों को 48 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें ₹14,928 का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है तथा वे कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को एनएसई तथा बीएसई पर होगी।
इस आईपीओ के जरिए कंपनी केवल 1,92,92,604 नए शेयर को जारी करके करीब 600 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने कर्जों को आंशिक रूप से या पूरी तरह से चुकाने के लिए, अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए तथा कंपनी के सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
यह भी पढें : Rashi Peripherals IPO GMP today and all details [2024]
ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल!
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज ही खुला है तथा अभी से ही यह ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹79 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जोकि इसके अपर प्राइस बैंड ₹311 से करीब 25.40% अधिक है।
अगर यह जीएमपी लिस्टिंग वाले दिन तक ऐसे ही बना रहता है तो इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹390 पर हो सकती है जिससे आईपीओ निवेशकों को करीब 25.40% का धमाकेदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
कंपनी के बारे में
राशि पेरिफिरल्स लिमिटेड की शुरुआत साल 1989 में हुई थी तथा यह भारत में वैश्विक टेक्नोलॉजी ब्रांड्स को डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करती है। कंपनी की विशेषज्ञता इनफॉर्मेशन तथा कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रोडक्ट्स को डिस्ट्रीब्यूट करने में है।
कंपनी प्री–सेल्स, टेक्निकल सपोर्ट, मार्केटिंग सर्विसेज, क्रेडिट सॉल्यूशंस तथा वारंटी मैनेजमेंट सर्विसेज जैसी वैल्यू–एडेड सर्विसेज देने का काम करती है।
कंपनी के बिजनेस के दो वर्टिकल हैं जिनमें पहला पर्सनल कम्प्यूटिंग, एंटरप्राइज तथा क्लाउड सॉल्यूशंस तथा दूसरा लाइफस्टाइल एंड आईटी एसेंशियल्स है।
इसके ग्राहकों की लिस्ट में आसुस ग्लोबल पीटीई लिमिटेड, डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, लेनोवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एनविडिया कॉर्पोरेशन, इंटेल अमेरिकास आईएनसी, वेस्टर्न डिजिटल (यूके) लिमिटेड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक आईटी बिजनेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
30 सितंबर, 2023 तक कंपनी करीब 52 वैश्विक टेक्नोलॉजी ब्रांड्स की राष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूटर है तथा इसकी देश के 28 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के 680 स्थानों पर 8657 डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ 63 वेयरहाउसेस तथा 50 शाखाएं हैं।
वहीं, कंपनी में 1433 कर्मचारी काम करते हैं जिसमें 549 कर्मचारी सेल्स तथा मार्केटिंग टीम तथा 64 कर्मचारी टेक्निकल सपोर्ट टीम में काम करते हैं।
यह भी पढें : Jana Small Finance Bank IPO GMP today and all details [2024]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।