Rudra Gas Enterprise IPO GMP : आख़िरी दिन भी कम नहीं हो रहा इस आईपीओ का क्रेज! निवेशक जम कर लगा रहे दांव, जीएमपी में आया भारी उछाल

Rudra Gas Enterprise IPO GMP : यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के पहले दोनों दिन भी ओवर सब्सक्राइब हो गया था और आज सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी इस आईपीओ का क्रेज कम नहीं हो रहा है और अभी तक कुल 100 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। यही वजह है कि इसके जीएमपी में भी भारी उछाल आया है।

Rudra Gas Enterprise IPO GMP

Rudra Gas Enterprise IPO GMP : रुद्र गैस इंटरप्राइज लिमिटेड का आईपीओ (Rudra Gas Enterprise IPO GMP) सब्सक्रिप्शन के लिए 8 फरवरी को खुला था तथा आज 12 फरवरी को इस आईपीओ में अप्लाई करने का आखिरी दिन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है जिस वजह से यह सब्सक्रिप्शन के पहले दोनों दिन भी ओवर सब्सक्राइब हो गया था और आज सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी इस आईपीओ का क्रेज कम नहीं हो रहा है और अभी तक कुल 100 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हो चुका है।

इसी वजह से यह आईपीओ ग्रे मार्केट में भी काफी धमाल मचा रहा है और इसके जीएमपी में भी काफ़ी भारी उछाल आया है और आज करीब 75% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

आखिरी दिन भी हुआ ओवर सब्सक्राइब!

आज 12 फरवरी को इस आईपीओ में अप्लाई करने का आखिरी दिन है और आखिरी दिन भी इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफ़ी उत्साह है और वे इसको जमकर सब्सक्राइब कर रहे हैं। यही वजह है कि यह आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी पहले दोनों दिन की तरह ही ओवर सब्सक्राइब किया जा चुका है।

बात करें इसके सब्सक्रिप्शन स्टेटस की तो यह आईपीओ अभी तक कुल 100 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है जिसमें रिटेल निवेशकों ने जमकर बोली लगाया है और उनके लिए आरक्षित हिस्सा अभी तक कुल 155.08 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्से को कुल 46.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

जीएमपी में आया भारी उछाल! | Rudra Gas Enterprise IPO GMP today

आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी निवेशकों की ओर से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिलने के कारण इसके जीएमपी में भी काफी भरी उछाल आया है।

बात करें इसके जीएमपी (Rudra Gas Enterprise IPO GMP today price) की तो यह आईपीओ ग्रे मार्केट में कल तक 68.25% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा था लेकिन आज सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस आईपीओ का जीएमपी 75% से भी अधिक पहुंच चुका है।

इस आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में ₹48 चल रहा है जो इसके इश्यू प्राइस ₹63 से करीब 76.19% अधिक है।

अगर यह जीएमपी लिस्टिंग वाले दिन तक ऐसे ही बना रहता है तो इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹111 के लेवल पर हो सकती है जिससे आईपीओ निवेशकों को करीब 76.19% का धमाकेदार लिस्टिंग गेन (Rudra Gas Enterprise IPO listing gain) मिल सकता है।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment