Signoria Creation IPO GMP : खुलते ही पूरा सब्सक्राइब हुआ यह इश्यू! जीएमपी ने भी मचाया धमाल, पहुंचा 150% से भी अधिक

Signoria Creation IPO GMP : इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज पहला दिन है और यह आज खुलते ही पूरा सब्सक्राइब हो चुका है जिस वजह से ग्रे मार्केट में यह 150% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

Signoria Creation IPO GMP

Signoria Creation IPO GMP : औरतों के कपड़े बनाने तथा बेचने का काम करने वाली कंपनी सिग्नोरिया क्रिएशन लिमिटेड का आईपीओ (Signoria Creation IPO) आज 12 मार्च को ही खुला है और यह आईपीओ आज खुलते ही पूरा सब्सक्राइब हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी का यह आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है जो एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगी और इसके जरिए कंपनी केवल शेयर को जारी करके करीब 9.28 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

यह भी पढें : Pune E-Stock Broking IPO GMP : लिस्टिंग वाले दिन पैसे डबल से भी अधिक करेगा यह आईपीओ! सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन

यह आईपीओ आज 12 मार्च को खुला है और 14 मार्च तक खुला रहेगा। इस आईपीओ को आज खुलते ही निवेशकों ने पूरा सब्सक्राइब कर लिया है और अभी तक कुल 12.66 गुना सबस्क्राइब हुआ है जिसमें रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा कुल 21.97 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा कुल 5.89 गुना भरा है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में इसे अभी तक कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है।

आईपीओ को आज पहले दिन इतनी तगड़ी बोली मिलने के कारण यह ग्रे मार्केट में ₹100 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड ₹65 से करीब 153.85% अधिक है।

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment