टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को लेकर निवेशकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है और निवेशक इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर यह आ रही है कि इस आईपीओ से टाटा मोटर्स के निवेशकों को बहुत बड़ा फायदा हो सकता है।
Tata Technologies IPO : टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies Ltd) का आईपीओ बहुत ही जल्द शेयर मार्केट में आने वाला है तथा इस आईपीओ का निवेशकों को बहुत लंबे समय से इंतजार है।
कंपनी ने इस साल मार्च में बाजार नियामक सेबी के पास अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेजों को जमा किया था तथा सेबी के तरफ से इस कंपनी को अपना आईपीओ लाने के लिए जून के महीने में मंजूरी मिल गई थी।
तब से कंपनी एक के बाद एक करके अपने आईपीओ से जुड़े डिटेल्स को निवेशकों के सामने ला रही है।
हाल ही में कंपनी ने अक्टूबर के शुरुआत में सेबी के पास अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेजों में एडेंडम को सबमिट किया था जिसके बाद कंपनी ने इस आईपीओ में कुछ नई जानकारियों को जोड़ा है।
इस एडेंडेम के अनुसार इस आईपीओ से टाटा मोटर्स के शेयरधारकों को बहुत बड़ा फायदा हो सकता है। आईए जानते हैं कैसे
यह भी पढ़ें : शार्क टैंक इंडिया को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी ला रहे हैं नया शो, शो की यह हैं खास बातें
टाटा मोटर्स के शेयरधारकों को होगा बड़ा फायदा
सेबी के पास सबमिट किए गए एडेंडम में कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ में कंपनी ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरधारकों निवेशकों के लिए आईपीओ का 10% हिस्सा रिजर्व रखा है तथा टाटा टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों के लिए भी इस आईपीओ का कुछ हिस्सा आरक्षित है।
यानी अगर कोई टाटा मोटर्स का शेयरधारक इस आईपीओ में अप्लाई करता है तो इस आईपीओ के अलॉटमेंट के समय उसे बाकी निवेशकों के मुकाबले प्रेफरेंस मिल सकती है।
लेकिन टाटा मोटर्स के निवेशक 2 लाख तक ही बोली लगा सकेंगे तो वहीं, टाटा टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों के लिए यह अपर लिमिट ₹5 लाख तक की है।
नवंबर में आ सकता है आईपीओ
बाजार के जानकारों की मानें तो टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ नवंबर में आ सकता है।
इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर की डिमांड अचानक से बहुत बढ़ गई तथा यह ग्रे मार्केट में 280 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड होने लगा।
यह भी पढ़ें : कई बिजनेस फेल होने पर भी नहीं मानी हार, बिजनेसमैन बनने के जिद्द और एक मौके से खड़ी कर दी 50,000 करोड़ को कंपनी
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।