Vibhor Steel Tubes IPO : आज से खुलने जा रहा है इस स्टील पाइप्स एंड ट्यूब्स को बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट में ऊंचे प्रीमियम पर हो रहा ट्रेड!

Vibhor Steel Tubes IPO : यह आईपीओ आज 13 फरवरी से खुल रहा है लेकिन इस आईपीओ की खुलने से पहले ही निवेशकों के बीच में काफ़ी ज्यादा डिमांड है। यही वजह है कि यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में काफी ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

Vibhor Steel Tubes IPO

Vibhor Steel Tubes IPO : हैवी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज को स्टील पाइप्स एंड ट्यूब्स को बनाने, एक्सपोर्ट तथा सप्लाई करने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज 13 फरवरी से खुल रहा है और इस आईपीओ की खुलने से पहले ही निवेशकों के बीच में काफ़ी ज्यादा डिमांड है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

यही वजह है कि यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में काफी ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ है जिसके जरिए कंपनी केवल नए शेयर को जारी करके करीब 72.17 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। आइए जानते हैं इस कंपनी के आईपीओ के बारे में –

आईपीओ के बारे में

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 13 फरवरी से खुल रहा है और निवेशक इस आईपीओ में 15 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹141–₹151 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इसके 1 लॉट में निवेशकों को 99 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें ₹14,949 का निवेश करना होगा।

आईपीओ का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है तथा वे इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,949 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 20 फरवरी को एनएसई तथा बीएसई पर होगी।

आईपीओ के जरिए नए शेयर को जारी करके जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए तथा सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

ग्रे मार्केट में ऊंचे प्रीमियम पर हो रहा ट्रेड! | Vibhor Steel Tubes IPO GMP today

यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में काफ़ी ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। बाते करें इसके जीएमपी (Vibhor Steel Tubes IPO GMP today price) की तो यह ₹120 के आसपास चल रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड ₹151 से करीब 79.47% अधिक है।

यानी यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 79.47% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है और आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 79.47% का लिस्टिंग गेन (Vibhor Steel Tubes IPO listing gain) मिल सकता है।

कंपनी के बारे में

कंपनी भारत में हैवी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज को स्टील पाइप्स तथा ट्यूब्स को बनाने, एक्सपोर्ट तथा सप्लाई करने का काम करती है।

इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं जैसे कि वाटर ट्रांसपोर्ट, ऑयल, गैस तथा अन्य नॉन–टॉक्सिक सप्लाइज में इस्तेमाल होने वाले इआरडब्ल्यू पाइप्स, एग्रीकल्चर तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर में इस्तेमाल होने वाले हॉट–डिप्ड गैलवनाइज्ड पाइप्स, स्क्वायर तथा रेक्टेंगुलर फॉर्म्स के हॉलो सेक्शन पाइप्स, प्राइमर पेंटेड पाइप्स तथा रेलवे, हाईवे तथा सड़कों में इस्तेमाल होने वाले क्रैश बैरियर्स शामिल हैं।

कंपनी के पास दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जो रायगढ़, महाराष्ट्र तथा तेलंगाना के महबूबनगर जिले में स्थित है। इसके अलावा कंपनी के पास हरियाणा के हिसार में एक वेयरहाउस भी है तथा 24 जनवरी, 2024 तक कंपनी में 640 स्थाई कर्मचारी काम करते हैं।

यह भी पढें : Vibhor Steel Tubes IPO GMP today and all details [2024]

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment