WTI Cabs IPO : आज खुलेगा इस ट्रांसपोर्ट कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल, जीएमपी पहुंचा 70% से भी अधिक

WTI Cabs IPO : यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 12 फरवरी से खुल रहा है तथा ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। यही वजह है कि यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 70% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

WTI Cabs IPO

WTI Cabs IPO : कार रेंटल तथा ट्रांसपोर्टेशन सर्विस देने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी डबल्यूटीआई कैब्स यानी वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड (Wise Travel India Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 12 फरवरी से खुल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच में काफ़ी जबरदस्त उत्साह है जिस वजह से यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है और करीब 70% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

आपको बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 64,41,000 नए शेयर को जारी करके करीब ₹94.68 जुटाने वाली है और इसके लिए ₹140–₹147 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आइए जानते हैं इस आईपीओ तथा इसके जीएमपी के बारे में–

आईपीओ की डिटेल्स | WTI Cabs IPO Details

यह आईपीओ आज 12 फरवरी को खुल रहा है तथा 14 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹140–₹147 का प्राइस बैंड तय किया है तथा निवेशकों को इसके 1 लॉट में 1000 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹1,47,000 का निवेश करना होगा।

रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का 35% हिस्सा आरक्षित रखा गया है तथा वे इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें ₹1,47,000 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 19 फरवरी को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर होगी।

आईपीओ के जरिए नए शेयर को जारी करके जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए, इस आईपीओ से जुड़े सभी खर्चों के वहन के लिए तथा सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

ग्रे मार्केट में आईपीओ मचा रहा धमाल! | WTI Cabs IPO GMP

इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में काफ़ी ज्यादा डिमांड है। यही वजह है कि यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है और करीब ₹105 के प्रीमियम (WTI Cabs IPO GMP today) पर ट्रेड हो रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड ₹147 से करीब 71.43% अधिक है। यानी यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 70% से भी अधिक के प्रीमियम (WTI Cabs IPO GMP today price) पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढें : WTI Cabs IPO GMP today and all details [2024]

कंपनी के बारे में

कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी और यह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है जो भारत के 130 शहरों में कार रेंटल तथा ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज देती है। इसके लिए कंपनी कई तरह के रेंटल कार्स को देती है जिसमें एक्जीक्यूटिव कार्स, लग्जरी कार्स, कोचेज, एसयूवीस तथा सेडान शामिल हैं।

कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में कार रेंटल सेवा, एम्प्लॉय ट्रांसपोर्टेशन सेवा, एंड–टू–एंड एम्प्लॉय ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस सेवा, फ्लेक्सिबल फिक्स्ड या मंथली रेंटल प्लांस, एयरपोर्ट काउंटर्स, फ़्लीट मैनेजमेंट, एमआईसीई के लिए मोबिलिटी सर्विसेज शामिल हैं।

इसके अलावा कंपनी कटिंग–एज मोबिलिटी टेक सॉल्यूशंस, सस्टेनेबल मोबिलिटी, प्रोजेक्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस, मोबिलिटी पर स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग तथा एडवाइजरी और कम्युनिटी कम्यूट जैसी सेवाएं भी देती है।

इसके ग्राहकों में नोकिया, इंडिग्रिड, एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्को, वेदांता, इंडिगो, आरबीएस, कोकाकोला, अमेरिकन एक्सप्रेस, रेनॉल्ट, लिंकडिन, हिटाची, चेली, सेपिएंट, पैनासोनिक इत्यादि जैसे नाम शामिल हैं।

यह भी पढें : Entero Healthcare Solutions IPO GMP today and all details [2024]

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment