Mutual Funds : म्यूचुअल फंड की इस एक फैसिलिटी का इस्तेमाल करके आप हर महीने या हर तीन महीने में एक बार या पूरे साल में एक बार अपने लिए पैसे निकाल सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं।
Mutual Funds : आपने यह तो सुना होगा कि म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप लंबी अवधि में बिना जोखिम उठाए या कम जोखिम लेकर अपने लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से कोई समय भी नहीं देना होगा।
लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि आप अपने म्यूचुअल फंड का इस्तेमाल करके अपने लिए एक रेगुलर कमाई का भी इंतजाम कर सकते हैं। अगर आपने इस बारे में कहीं नहीं सुना या इस बारे में कभी सोचा नहीं है तो आपको जानकर काफ़ी आश्चर्य होगा कि आप ऐसा कर सकते हैं।
आप अपने म्यूचुअल फंड का इस्तेमाल करके अपने लिए एक रेगुलर कमाई का भी इंतजाम कर सकते हैं। यानी आप चाहे तो अपने म्यूचुअल फंड की मदद से रेगुलर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान काम करने की जरूरत पड़ेगी।
म्यूचुअल फंड हाउसेस की ओर से आपको एक फैसिलिटी दी जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप चाहे तो अपने म्यूचुअल फंड की मदद से रेगुलर कमाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस फैसिलिटी के बारे में विस्तार से–
क्या है यह फैसिलिटी?
इस फैसिलिटी का नाम सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान (SWP) है। इसके माध्यम से आप चाहे तो शिड्यूल तय कर करके अपने इन्वेस्टमेंट अकाउंट से रेगुलर इंटरवल पर एक निश्चित अमाउंट को निकाल सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं।
रेगुलर इंटरवल का क्या है मतलब?
रेगुलर इंटरवल से यह तात्पर्य है कि आप चाहे तो महीने में एक बार या तीन महीने में एक बार या पूरे साल में एक बार पैसे निकाल सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको अपने म्यूचुअल फंड हाउस को इस बारे में जानकारी देनी होगी कि आप अपने म्यूचुअल फंड से हर महीने पैसे निकालना चाहते हैं या हर तीन महीने में एक बार पैसे निकालना चाहते हैं या पूरे साल में एक बार पैसे निकालना चाहते हैं क्योंकि वह आपसे इस बारे में जानना चाहेगा।
किनके लिए है यह उपयोगी?
वैसे तो इस फैसिलिटी का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है जो म्यूचुअल फंड में निवेश करता है। लेकिन यह फैसिलिटी सबसे ज्यादा रिटायर कर चुके लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है क्योंकि उन लोगों के पास काफी समय से म्यूचुअल फंड में निवेश करने के कारण एक बड़ा फंड तैयार हो चुका होगा और रिटायरमेंट के बाद उन्हें अगर पैसे की जरूरत होती है तो वे इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने लिए पैसे निकाल सकते हैं।
इनके अलावा यह फैसिलिटी उन लोगों के लिए भी काफी उपयोगी हो सकती है जो किसी खास काम के लिए अलग से अपने बैंक अकाउंट में पैसे मंगाना चाहते हों।
यह भी पढें : ब्रोकरेज के बताए इन 2 स्टॉक्स पर लगाएं दांव! 50% तक का मिल सकता है रिटर्न
इन महत्वपूर्ण बातों का रखें खास ध्यान
वैसे तो यह फैसिलिटी काफ़ी मददगार साबित हो सकती है लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आपको कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना होगा।
पहला यह कि आपको अपनी फंड की ग्रोथ के रेट से कम का विड्रॉल रेट का चुनाव करना होगा नहीं तो आपका कुल जमा पैसा जल्द ही खत्म हो जाएगा।
इस बारे में एक्सपर्ट्स की यही राय है कि आपको सालाना 4 से 6 फीसदी पैसा ही सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान के जरिए निकालना चाहिए ताकि म्यूचुअल फंड स्कीम में आपका जमा पैसा जल्द खत्म ना हो जाए।
दूसरा यह कि म्यूचुअल फंड्स में सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान के मामले में फर्स्ट–इन–फर्स्ट–आउट के सिद्धांत पर रिडेंप्शन होता है। यानी आपके म्यूचुअल फंड अकाउंट में जिन यूनिट्स को सबसे पहले एलॉट किया गया है उनका रिडेंप्शन सबसे पहले होगा।
तो इस तरह से आप अपने म्यूचुअल फंड का इस्तेमाल करके अपने लिए एक रेगुलर कमाई का इंतजाम कर सकते हैं।
बस एक बार आपको अपने म्यूचुअल फंड स्कीम पर सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान को सेट करना होगा और उसके बाद आपके द्वारा बताए गए इंटरवल पर आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट में आपके म्यूचुअल फंड अकाउंट से पैसा ट्रांसफर होने लगेगा।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!