कंपनी को करोड़ों का रि–डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिलने के बाद शेयर में आई भयंकर तेजी, 1 साल में दे चुका है 73% रिटर्न!

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि उसे मुंबई में एक रि–डेवलपमेंट का एक प्रोजेक्ट मिला है जिसकी वैल्यू करीब 360 करोड़ रुपए है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मच गई तथा यह आज दिन के कारोबारी सत्र में 5% से अधिक उछल गया।

Ajmera Realty and Infra Limited share news

Multibagger Stocks : शेयर बाजार में आज मंगलवार (17 अक्टूबर) को तेजी देखने को मिली तथा Nifty 50 इंडेक्स भी 79.75 अंक की बढ़त के साथ 19,811.50 के लेवल पर हरे निशान में बंद हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बाजार की इस तेजी में रियल्टी सेक्टर की कंपनी अजमेरा रीयल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (Ajmera Realty & Infra India Limited) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली तथा यह शेयर आज दिन के कारोबारी सत्र में 5% से भी ज्यादा उछल गए।

कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी को मुंबई में एक रेजिडेंशियल रि–डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिलने के कारण आई है।

इस खबर के बाजार में फैलते ही कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मच गई जिसके चलते यह शेयर आज दिन के कारोबारी सत्र में 5% से अधिक उछलकर ₹435 के दिन के उच्चतम स्तर पर कारोबार करने लगे।

यह भी पढ़े : त्योहारी सीजन में दमदार मुनाफा कराएगा यह मल्टीबैगर स्टॉक! अभी शामिल करें अपने पोर्टफोलियो में

प्रोजेक्ट के बारे में

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि उसे मुंबई के वर्सोवा में बालकृष्ण सहकारी हाउसिंग सोसायटी के रि–डेवलपमेंट का प्रोजेक्ट मिला है जिसकी वैल्यू 360 करोड़ रुपए है।

इस प्रोजेक्ट में मुख्य रूप से 3 बीएचके रेजिडेंशियल अपार्टमेंट शामिल हैं जिसकी कुल अनुमानित कारपेट एरिया करीब 90,700 वर्ग फुट है।

क्या कहा कंपनी के डायरेक्टर ने

कंपनी के डायरेक्टर धवल अजमेरा ने कहा कि पिछले दशक में वर्सोवा की मांग में एक लोकेशन के रूप में काफी बढ़ोतरी हुई है तथा इस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से यह सेंटीमेंट और भी मजबूत होगा तथा यहां के निवासियों का लाइफस्टाइल अपग्रेड करने में और नए घरों के खरीदारों को क्वालिटी अर्बन लाइफ देने में भी यह प्रोजेक्ट का अच्छा योगदान होगा।

यह भी पढ़े : Shark Tank India Season 3 में दिखाई देने वाले सभी शार्क्स में कौन कितना है अमीर और किसकी कितनी है नेट वर्थ?

कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस

अजमेरा रियल्टी के शेयर में पिछले कुछ समय में काफी तेजी देखने को मिली है तथा निवेशकों ने इस शेयर से जमकर मुनाफा कमाया है। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 15% ऊपर है तथा पिछले 6 महीने में इस शेयर में 43% की तेजी आई है।

इस साल में अभी तक (YTD) कंपनी के शेयर में 40% की बढ़ोतरी हुई है तथा पिछले 1 साल में इस शेयर में 73% का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 साल में इस शेयर ने अपने पोजीशनल निवेशकों को करीब 380% का बंपर रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयर आज मंगलवार (17 अक्टूबर) को NSE पर 5.37% की तेजी के साथ 431.60 रुपए (Ajmera Realty share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 440 रुपए है।

यह भी पढ़े : फिलिपिंस से खुशखबरी मिलते ही इस फार्मा कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए मची निवेशकों में होड़, एक दिन में चढ़ा 20%, लगा अपर सर्किट!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment