Stocks to buy for short-term : ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने एक महीने में ही निवेशकों की तगड़ी कमाई के लिए इन दो स्टॉक्स को चुना है जिनमें निवेश करके निवेशक सिर्फ एक महीने में ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Stocks to buy for short-term : शेयर बाजार में पिछले 5–6 कारोबारी सत्र में करीब 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिली तथा निफ़्टी 50 इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल 25,000 से करीब 1000 अंक गिरकर 24,000 के लेवल के करीब कारोबार कर रहा है।
पिछले 2–3 दिनों से निफ़्टी 50 इंडेक्स 24,000 के लेवल के पास ही कारोबार कर रहा है जिस वजह से बाजार का माहौल थोड़ा कन्फ्यूजिंग हो गया है।
बाजार के इस माहौल में भी निवेशकों की कमाई के लिए ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दो ऐसे शेयर को चुना है जिनमें निवेश करके निवेशक सिर्फ 1 महीने में ही बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स के लिए टारगेट तथा स्टॉपलॉस भी बताया है। आइए जानते हैं–
ब्रोकरेज ने इन दो शेयर को चुना!
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पहले स्टॉक के तौर पर सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा (HG Infra) के शेयर को चुना है और इसमें ₹1565 के रेंज में एंट्री करने की सलाह देते हुए इसके लिए ₹1720 का टारगेट (HG Infra share price target) और ₹1470 का स्टॉपलॉस बताया है। कंपनी के शेयर ने मात्र दो कारोबारी सत्र में ही करीब 10% तक का उछाल दिखाया है और कल गुरुवार को यह शेयर एनएसई पर ₹1624 के लेवल (HG Infra share price) पर बंद हुए हैं।
दूसरे स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज ने स्टील सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) के शेयर को चुना है और इसमें निवेश की सलाह देते हुए ₹1400 के रेंज में खरीदारी करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹1330 के स्टॉपलॉस के साथ ₹1540 का टारगेट (APL Apollo share price target) बताया है। कंपनी के शेयर पिछले 5 कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद कल गुरुवार को एनएसई पर ₹1435 के लेवल (APL Apollo share price) पर हरे निशान में बंद हुए हैं।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।