शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए ब्रोकरेज के चुने इन 5 स्टॉक्स में करें निवेश! नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस

Stocks to buy for short-term : घरेलू ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस डायरेक्ट ने शॉर्ट टर्म में निवेशकों की अच्छी कमाई के लिए 5 ऐसे स्टॉक्स को चुना है जिनमें निवेश करके निवेशक कम समय में अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इन शेयर के लिए टारगेट तथा स्टॉपलॉस भी बताया है।

Stocks to buy for short-term

Stocks to buy for short-term : बजट के बाद अलग–अलग ब्रोकरेज फर्म अपने अनुसार निवेशकों को अलग–अलग स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी क्रम में घरेलू ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस डायरेक्ट ने भी निवेशकों के लिए कुछ ऐसे स्टॉक्स को चुना है जिनमें निवेश करके निवेशक शॉर्ट–टर्म में बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स के लिए टारगेट तथा स्टॉपलॉस भी बताया है। आइए जानते हैं –  

ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म में इन शेयरों को चुना!  

ऐक्सिस डायरेक्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए सन फार्मा, इंडिया ग्लाइकोल्स, गेल इंडिया लिमिटेड, वरुण बेवरेजेस तथा हुडको के शेयर को चुना है।

सन फार्मा (Sun Pharma) के लिए ब्रोकरेज ने ₹1666 के लेवल पर एंट्री करने की सलाह दी है तथा इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस के तौर पर क्रमशः ₹1700 और ₹1638 का लेवल बताया है। सन फार्मा के शेयर अभी यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 1703 रुपए (Sun Pharma share price) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (India Glycols) पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज ने ₹1180 के लेवल पर खरीदने को कहा है तथा इसके लिए ₹1240 का टारगेट और ₹1150 का स्टॉपलॉस बताया है। एनएसई पर आज शुक्रवार, 26 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय इंडिया ग्लाइकोल्स के शेयर 1181 रुपए (India Glycols share price) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

गेल इंडिया लिमिटेड (Gail India) में ब्रोकरेज ने ₹227 के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है और ₹240 का टारगेट तथा ₹220 का स्टॉपलॉस बताया है। गेल इंडिया लिमिटेड के शेयर एनएसई पर अभी 231.10 रुपए (Gail India share price) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

वरुण बेवरेजेज (VBL) में ऐक्सिस डायरेक्ट ने निवेश करने की राय देते हुए ₹1745 का टारगेट और ₹1585 का स्टॉपलॉस बताया है। एनएसई पर अभी यह आर्टिकल लिखते समय वरुण बेवरेजेज के शेयर 1680 रुपए (VBL share price) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं, हुडको (HUDCO) में ब्रोकरेज ने ₹317 से ₹321 के प्राइस रेंज में खरीदारी करने को कहा है और ₹358 का टारगेट तथा ₹312 का स्टॉपलॉस बताया है। हुडको के शेयर अभी यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 317 रुपए (HUDCO share price) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढें : ब्रोकरेज के बताए इन 2 स्टॉक्स पर लगाएं दांव! 50% तक का मिल सकता है रिटर्न 

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment