Stocks to buy in August 2023 : अगस्त महीने में तगड़ी कमाई के लिए Axis Securities द्वारा इन 5 शेयरों पर रखें नजर

Axis Securities ने निवेशकों के लिए अगस्त महीने में निवेश के लिए 5 लार्जकैप कम्पनियों के शेयर को खरीदारी के लिए बताया है तथा इसके टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स तथा इनके टारगेट प्राइस को

Stocks to buy in august 2023

Stocks to buy : अगर आप भी एक्सपर्ट के द्वारा सुझाए गए किसी शेयर में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Axis Securities ने निवेशकों के लिए अगस्त महीने में 5 लार्जकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है।

ब्रोकरेज हाउस ने अगस्त महीने के लिए 5 शेयरों में Varun Beverages Limited, ICICI Bank Limited, Maruti Suzuki India Limited, State Bank of India Limited, और ITC Limited के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स तथा इसके टारगेट प्राइस को

Varun Beverages Limited (VBL target price)

वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (Varun Beverages Limited share price) एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है तथा यह पेप्सिको (PepsiCo) के साथ साल 1990 से जुड़ी हुई है।

यह कंपनी बेवरेजज इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है तथा पूरी दुनिया में पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है। कंपनी विस्तृत श्रृंखला के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, नॉन कार्बोनेटेड ड्रिंक्स तथा पैकेजेड पानी को प्रोड्यूस तथा डिस्ट्रीब्यूट करती है जिसे पेप्सिको के स्वामित्व वाली ट्रेडमार्क्स के अंतर्गत बेचा जाता है।

अभी हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही (Q2CY2023) नतीजे घोषित किए थे जिसमें कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.5% बढ़कर 5,611 करोड़ रुपए हो गया तथा नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26.2% बढ़कर 1,005 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी के तिमाही नतीजे काफी दमदार रहे तथा इसी को देखते हुए Axis Securities ने इस कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी की राय दी है तथा इसके लिए 930 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

इस कंपनी का शेयर शुक्रवार, 4 अगस्त को NSE पर 825.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Bank of Baroda Q1 Result : शुद्ध मुनाफा 88% बढ़ा; नेट NPA Ratio भी 0.78% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

ICICI Bank Limited (ICICI Bank target price)

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (ICICI Bank share price) निजी क्षेत्र में काम करने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी बैंक है तथा इसने भी अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे तथा इस तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.7% बढ़कर 9,648 करोड़ रुपए हो गया तथा सालाना आधार पर बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम भी 38% बढ़कर 18,227 करोड़ रुपए हो गया।

इसके लिए Axis Securities ने खरीदारी का सुझाव देते हुए 1250 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार, 4 अगस्त को NSE पर 970.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Eicher Motors Q1 Results : तिमाही नतीजों के बाद शेयर पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की राय तथा नया टारगेट प्राइस

Maruti Suzuki India Limited (Maruti Suzuki target price)

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki share price) भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एक मार्केट लीडर कंपनी है तथा यह प्रोडक्शन वॉल्यूम और सेल्स के मामले में अब SMC की सबसे बड़ी सब्सिडियरी कंपनी है।

SMC अभी के समय में इस कंपनी में कुल 56.28% हिस्सेदारी रखती है। ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के लिए 10,800 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है। इस कंपनी का शेयर शुक्रवार, 4 अगस्त को NSE पर 9470.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

State Bank of India Limited (SBI target price)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (SBI share price) सार्वजनिक क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी बैंक है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,11,648 करोड़ रुपए है।

बैंक ने अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY2024) के नतीजे घोषित किए हैं तथा इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 178.25% बढ़कर 16,884 करोड़ रुपए हो गया तथा नेट इंट्रेस्ट इनकम में भी सालाना आधार पर 24.71% की बढ़ोतरी हुई।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने 715 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी का सुझाव दिया है। इस कंपनी का शेयर शुक्रवार, 4 अगस्त को NSE पर 573.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बैन से इन दो कंपनियों को मिलेगा फायदा, जानें एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

ITC Limited (ITC target price)

आईटीसी लिमिटेड (ITC share price) देश की सबसे बड़ी सिगरेट मैन्युफैक्चरिंग तथा सेलिंग कंपनी है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,66,948 करोड़ रुपए है।

यह कंपनी अभी के समय में 5 बिजनेस सेगमेंट में काम करती है जोकि FMCG Cigarette, FMCG Others, Hotels, Paperboards, Paper and Packaging, तथा Agri Business हैं।

हाल ही में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के होटल बिज़नेस सेगमेंट के डिमर्जर को अप्रूव किया है तथा यह एक नई कंपनी के तौर पर NSE तथा BSE पर लिस्ट होगी।

इस कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए Axis Securities ने 540 रुपए का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इस शेयर का करेंट मार्केट प्राइस शुक्रवार, 4 अगस्त को NSE पर बंद भाव के हिसाब से 454.95 रुपए है।

यह भी पढ़ें : टाटा के निवेश करते ही इस शेयर में लगी आग, 1 दिन में चढ़ा 20%, साल भर में कर चुका है पैसे को डबल!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment