बाजार की इस तेज़ी में Axis Securities के बताए इन 5 शेयरों में बनेगा तगड़ा पैसा, नोट कर लें स्टॉक्स के नाम तथा टारगेट प्राइस

बाजार में आज (5 सितंबर) को लगातार दूसरे दिन तेज़ी का माहौल है तथा इस तेज़ी के बाजार में Axis Securities ने निवेशकों के लिए Kirloskar Brothers, JTL Industries, Mahindra CIE Automotive, CCL Products और PNC Infratech के शेयर को चुना है।

Stocks to buy

Stocks to buy : बाजार में आज (5 सितंबर) को लगातार दूसरे दिन तेज़ी का माहौल है तथा NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 32 अंक बढ़कर 19561 पर कारोबार कर रहा है। BSE का सेंसेक्स भी 87 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 65716 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मिडकैप स्टॉक्स में आग लगी हुई है तथा Nifty Midcap 100 इंडेक्स 363 अंकों की शानदार बढ़ोतरी के साथ 40193 पर कारोबार कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

इस तेज़ी के बाजार में घरेलू ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने अपने सितंबर महीने के स्टॉक पिक्स में निवेशकों के लिए 5 ऐसे स्टॉक्स को सेलेक्ट किया है जिनमें अभी निवेश करने का अच्छा मौका है तथा अभी निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Axis Securities ने निवेशकों के लिए Kirloskar Brothers, JTL Industries, Mahindra CIE Automotive, CCL Products और PNC Infratech के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस को

यह भी पढ़ें : Aditya-L1 की सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद इन 2 स्टॉक्स में आएगी तेज़ी, ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश! जानिए स्टॉक्स के नाम

Kirloskar Brothers (Kirloskar brothers share price target)

Axis Securities ने निवेशकों के लिए पहले स्टॉक के तौर पर कैपिटल गुड्स – नॉन इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी Kirloskar Brothers के शेयर को चुना है तथा इस पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए 975 रुपए का टारगेट प्राइस (Kirloskar brothers share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Kirloskar brothers share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 839.45 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर इस शेयर में खरीदारी करने पर निवेशकों को 16% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस  994 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 286 रुपए है।

किर्लोस्कर ब्रदर्स, किर्लोस्कर ग्रुप की कंपनी है तथा यह कंपनी फ्लूइड मैनेजमेंट के लिए सिस्टम के इंजीनियरिंग तथा मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन  6,669 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 21.8% है और इसका ROE 18.3% है।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

JTL Industries (JTL Industries share price target)

दूसरे स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों के लिए स्टील सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी JTL Industries के शेयर को चुना है तथा यह शेयर (JTL Industries share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 429.50 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।

इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 470 रुपए का टारगेट (JTL Industries share price target 2023) बताया है। NSE पर अभी के भाव पर इस शेयर में निवेश करके निवेशक 9% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 430  रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 186 रुपए है।

JTL Industries स्टील सेक्टर में काम करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है तथा यह कंपनी स्टील ट्यूब्स, पाइप्स और एलाइड प्रोडक्ट्स की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरर तथा सप्लायर है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज इंडिया में है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन  3,628 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 34.6% है और इसका ROE 30.1% है।

यह भी पढ़ें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Mahindra CIE Automotive (Mahindra CIE Automotive share price target)

ब्रोकरेज फर्म ने तीसरे स्टॉक के तौर पर निवेशकों के लिए कास्टिंग्स, फॉर्जिंग्स तथा फास्टनर्स सेक्टर से Mahindra CIE Automotive (CIE Automotive India Limited) के शेयर को चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 585 रुपए का टारगेट (Mahindra CIE Automotive share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Mahindra CIE Automotive share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 511.10 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर इस शेयर में खरीदारी करने पर निवेशकों को 14% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 580  रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 250 रुपए है।

Mahindra CIE Automotive भारत तथा भारत के बाहर ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स तथा अन्य ग्राहकों के लिए ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन तथा सेल्स का काम करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 19,439 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 14.6 % है और इसका ROE -1.65% है।

यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

CCL Products (CCL Products share price target)

Axis Securities ने चौथे स्टॉक के तौर पर निवेशकों के लिए CCL Products के शेयर को चुना है। यह कंपनी प्लांटेशन एंड प्लांटेशन प्रोडक्ट्स के सेक्टर में काम करती है तथा इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों के लिए 750 रुपए का टारगेट (CCL Products share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (CCL Products share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 623.90 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर इस शेयर में खरीदारी करने पर निवेशकों को 20% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 750 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 471 रुपए है।

कंपनी कॉफ़ी के प्रोडक्शन, ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से भारत, वियतनाम तथा स्विट्जरलैंड से आता है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,297 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 15.8% है और इसका ROE 19.7%  है।

यह भी पढ़ें : Basilic Fly Studio IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details

PNC Infratech (PNC Infratech share price target)

ब्रोकरेज फर्म ने पांचवे तथा आखिरी स्टॉक के तौर पर PNC Infratech के शेयर को चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 425 रुपए का टारगेट (PNC Infratech share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (PNC Infratech share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 342.20 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर इस शेयर में खरीदारी करने पर निवेशकों को 24% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस  369 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 237 रुपए है।

कंपनी कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है तथा हाईवेज, ब्रिजेस, फ्लाइओवर्स, पावर ट्रांसमिशन लाइन्स तथा टावर्स, एयरपोर्ट रनवेज, इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट तथा अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटीज को बनाने का काम करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,771 करोड़ रूपए है तथा इसका ROCE 15% है और इसका ROE 16.6% है।

यह भी पढ़ें : Ratnaveer Precision Engineering IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment