Bank of Baroda Q1 Result : शुद्ध मुनाफा 88% बढ़ा; नेट NPA Ratio भी 0.78% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कल शनिवार 5 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए तथा यह तिमाही बैंक के लिए काफी शानदार रहा। आइए जानते हैं बैंक के इस तिमाही के नतीजों के बारे में विस्तार से।

Bank of Baroda Q1 Result

Bank of Baroda Q1 Result : भारत सरकार की स्वामित्व वाली PSU बैंक  बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda share price) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे कल शनिवार, 5 अगस्त को पेश किए तथा इस तिमाही में बैंक ने तगड़ा परफॉर्म किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बैंक का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के 2168 करोड़ रुपए से 87.7% बढ़कर 4070 करोड़ रुपए हो गया। आपको बता दें कि बैंक का यह मुनाफा बाजार की उम्मीदों से अधिक रहा तथा ब्रोकरेज हाउसेज ने अनुमान लगाया था कि इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 86.5% बढ़कर 4044.3 करोड़ रुपए रहेगा।

इस तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है तथा बैंक का ग्रॉस नेट परफॉर्मिंग एसेट 33.8% बढ़कर ₹34,832 करोड़ रूपए रहा। वहीं, बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो भी सालाना आधार पर बेहतर हुआ है तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही में 6.26% था जोकि अब इस तिमाही में घटकर 3.51% हो गया है।

यह भी पढ़ें : टाटा के निवेश करते ही इस शेयर में लगी आग, 1 दिन में चढ़ा 20%, साल भर में कर चुका है पैसे को डबल!

बैंक ने यह भी बताया कि इस तिमाही में नेट एनपीए रेश्यो भी 0.78% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 1.58% था। बैंक के स्लिपेज रेश्यो में भी सुधार हुआ है तथा इस तिमाही में यह पिछले साल की इसी तिमाही के 1.71% से घटकर 1.05% हो गया है जो कि बैंक के लिहाज से काफी बढ़िया बात है।

वहीं, बात करें बैंक के CASA  Ratio कि तो इसमें भी सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है और यह सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 4,23,600 करोड़ रुपए हो गया। बैंक के लोन बुक में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है और सालाना आधार पर बात करें तो ऑटो लोन में 22.1%, होम लोन में 18.4%, पर्सनल लोन में 82.9%, मॉर्गेज लोन में 15.8% और एजुकेशन लोन में 20.8% की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बैन से इन दो कंपनियों को मिलेगा फायदा, जानें एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

एग्रीकल्चर लोन की बात करें तो बैंक का एग्रीकल्चर लोन पोर्टफोलियो ₹1,27,583 करोड़ रूपए हो गया जोकि सालाना आधार पर 15.1% बढ़ा है। रिटेल और एग्रीकल्चर सहित कुल गोल्ड लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 32.1% बढ़कर इस तिमाही में ₹40,652 करोड़ रुपए हो गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को NSE पर 1.01% गिरकर 191.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Eicher Motors Q1 Results : तिमाही नतीजों के बाद शेयर पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की राय तथा नया टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment