कंपनी इस आईपीओ के जरिए ऑफर फॉर सेल के तहत 840.27 करोड़ रुपए जुटाने वाली है तथा यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 से 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
Blue Jet Healthcare IPO : फार्मा तथा हेल्थकेयर इंग्रेडिएंट और इंटरमीडिएट कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड (Blue Jet Healthcare Limited) का आईपीओ कल 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है तथा निवेशक इस आईपीओ में 27 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
कंपनी का यह आईपीओ बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ है जिसमें कंपनी ₹2 के फेस वैल्यू वाले करीब 2,42,85,160 शेयर को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने वाली है तथा इसके जरिए कंपनी 840.27 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस आईपीओ में कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी।
आईपीओ से जुटाए गए पैसे कंपनी के पास नहीं बलिक ऑफर फॉर सेल में अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाले निवेशकों के पास जायेंगे।
क्या है लॉट साइज तथा प्राइस बैंड?
इस आईपीओ का लॉट साइज 43 शेयर्स का है तथा इसका प्राइस बैंड ₹329–₹346 प्रति शेयर है। एक लॉट को अप्लाई करने के लिए निवेशकों को ₹14,878 का निवेश करना होगा।
यह भी पढ़ें : Mamaearth लाएगी अपना IPO, तय हुआ ओपनिंग डेट, यहाँ जानें पूरी डिटेल्स
रिटेल निवेशक इतने लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे
इस आईपीओ का लगभग 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है तथा इसमें रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
यह आईपीओ कल 25 अक्टूबर को खुलेगा तथा इसमें निवेशक 27 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे। आईपीओ का अलॉटमेंट 1 नवंबर को होगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं होगा उन्हें उसी दिन यानी 1 नवंबर को ही पैसे रिफंड भी कर दिए जाएंगे।
अलॉटमेंट मिल जाने के बाद 3 नवंबर को इस आईपीओ के शेयर्स निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे तथा यह आईपीओ 6 नवंबर को NSE तथा BSE पर लिस्ट होगा।
कंपनी के बारे में
ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड एक फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट तथा इंटरमीडिएट कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 1968 में हुई थी और यह भारत में Saccharin और इसके साल्ट्स का पहला मैन्युफैक्चरर भी है। इसके बाद इन्होंने सीटी स्कैन और एमआरआई में इस्तेमाल होने वाले कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स में भी एक्सपैंड किया।
कंपनी मुख्य रूप से तीन प्रोडक्ट कैटेगरीज में काम करती है जिसमें कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स, हाई–इंटेंसिटी स्वीटनर्स और फार्मा इंटरमीडिएट्स तथा एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : गौतम अडानी खरीदने वाले हैं एक और कंपनी, ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में दिखेगा जोरदार एक्शन!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।