Multibagger Stocks : ₹5 से भी कम के इस पेनी शेयर में पिछले 10 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है तथा कल बुधवार के कारोबारी सत्र में बाजार की गिरावट में भी इस शेयर में करीब 5% का अपर सर्किट लग गया था।
Multibagger Stocks : बाजार में बजट से पहले कई दिनों से चल रही एकतरफा रैली के बाद कल बुधवार के कारोबारी सत्र में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 भी कई सेक्टर्स के शेयर में बिकवाली के कारण दबाव में दिखा और दिन के अंत में करीब 108 अंकों की गिरावट के साथ 24,324 के लेवल पर बंद हुआ।
लेकिन इस गिरावट में भी स्टॉक स्पेसिफिक तेज़ी जारी है तथा शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिनमें अभी भी एकतरफा तेज़ी चल रही है और उनमें लगातार कई दिनों से अपर सर्किट भी लग रहा है।
ऐसा ही एक शेयर है सिक्योरिटी ट्रेडिंग तथा ब्रोकरेज के काम में लगी हुई कंपनी ब्रिज सिक्योरिटीज लिमिटेड (Bridge Securities Limited) का जिसमें पिछले कई दिनों से लगातार तेज़ी चल रही है तथा कल बाजार की गिरावट में भी इसमें अपर सर्किट लग गया था। आपको बता दें इस शेयर में पिछले 10 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में –
10 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट!
ब्रिज सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर में पिछले 10 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है तथा कल बुधवार को बाजार में गिरावट होने के बावजूद भी इसमें अपर सर्किट लग गया था। पिछले 10 दिनों में इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लगने के कारण यह शेयर करीब 55% तक उछल चुका है।
कल बुधवार को दिन के कारोबारी सत्र में भी इस शेयर में 4.97% का अपर सर्किट लग गया तथा यह शेयर कल बीएसई पर 4.97% की बढ़त के साथ ₹4.22 के लेवल (Bridge Securities share price) पर बंद हुआ है।
कंपनी के बारे में
ब्रिज सिक्योरिटीज लिमिटेड मुख्य रूप से सिक्योरिटी ट्रेडिंग तथा ब्रोकरेज के काम में लगी हुई है तथा यह एक माइक्रोकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 14 करोड़ रुपए है। कंपनी का आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 98.6% तथा 75.4% है जो एकदम शानदार है।
मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 0.27 करोड़ रुपए था जो तिमाही आधार पर करीब 42% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी के शुद्ध मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है तथा कंपनी सालाना आधार पर मुनाफा में आ गई है। मार्च 2024 तिमाही के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 0.48% है तथा बाकी बची 99.52% हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डिंग में है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।