कमज़ोर तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया इस शेयर को बेचने की सलाह! 30% से भी अधिक गिर सकता है भाव, कहीं आपने तो नहीं किया निवेश?

Stocks to sell : कंपनी के कमज़ोर तिमाही नतीजों को देखते हुए कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके शेयर को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार आने वाले समय में कंपनी के शेयर में करीब 30% से भी अधिक की गिरावट हो सकती है।

Stocks to sell

Stocks to sell : शेयर बाजार में इन दोनों कंपनियां के तिमाही नतीजों का समय चल रहा है और कंपनियां अपनी जून 2024 तिमाही के नतीजों को जारी कर रहीं हैं और ब्रोकरेज फर्म कंपनियों के तिमाही नतीजों को देखते हुए उनके शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी क्रम में कैपिटल गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी सीमेंस (Siemens) ने भी अपने जून 2024 तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है और इस नतीजे को देखने के बाद कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सीमेंस के शेयर पर अपनी कवरेज को शुरू करते हुए इसे बेचने की सलाह दी है तथा इसके लिए करीब 30% से भी अधिक का टारगेट बताया है।

यानी ब्रोकरेज को यह उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयर में करीब 30% से भी अधिक की गिरावट हो सकती है। सीमेंस के शेयर आज सोमवार, 12 अगस्त को एनएसई पर ₹6920.95 के लेवल (Siemens share price today) पर बंद हुए हैं।

ब्रोकरेज ने दिया बेचने की सलाह!

सीमेंस के कमज़ोर तिमाही नतीजों को देखते हुए कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके शेयर पर “Sell” रेटिंग देते हुए इसे बेचने की सलाह दी है और इसके लिए ₹4600 प्रति शेयर का टारगेट (Siemens share price target) बताया है। यानी आज सोमवार को इस शेयर के एनएसई पर बंद भाव ₹6920.95 से यह टारगेट करीब 33.52% नीचे है।

क्यों दिया ब्रोकरेज ने बेचने की सलाह?

कंपनी के शेयर को बेचने की सलाह देते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन जून तिमाही में कमज़ोर रहा और यह उम्मीद से करीब 20% कम था। कंपनी के एक्जिक्यूशन में देरी होने के कारण मार्जिन में आई हुई तेज़ी घट गई।

पीयर कंपनी एबीबी इंडिया लिमिटेड से पिछड़ने के कारण इसके ग्राहकों में भी कमी आई है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी के ऑर्डर इनफ्लो में सालाना आधार पर 18% की बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज ने कंपनी के नेट प्रॉफिट के अनुमान को करीब 8 से 10% तक घटा दिया है।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

1 thought on “कमज़ोर तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया इस शेयर को बेचने की सलाह! 30% से भी अधिक गिर सकता है भाव, कहीं आपने तो नहीं किया निवेश?”

Leave a Comment