त्योहारी सीजन में दमदार मुनाफा कराएगा यह मल्टीबैगर स्टॉक! अभी शामिल करें अपने पोर्टफोलियो में

इस शेयर के दमदार लॉन्ग टर्म आउटलुक को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने इसे खरीदारी के लिए सुझाया है जिसके कारण इस शेयर पर अभी निवेशकों का फोकस है।

Deepak Nitrite share news

Multibagger stocks to buy : त्योहारों के इस सीजन में भारतीय शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है तथा इस तेजी में कई ऐसे क्वॉलिटी स्टॉक्स हैं जिनमें अभी निवेश करके तगड़ी कमाई का मौका बन रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी माहौल में घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म Axis Capital ने केमिकल सेक्टर के मल्टीबैगर स्टॉक दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसे लंबी अवधि के लिए खरीदने के लिए सुझाया है। इसी वजह से इस शेयर पर निवेशकों का भी फोकस है। आईए जानते हैं इस बारे मे–

यह भी पढ़े : Shark Tank India Season 3 में दिखाई देने वाले सभी शार्क्स में कौन कितना है अमीर और किसकी कितनी है नेट वर्थ?

ब्रोकरेज को क्यों पसंद आ रहा यह शेयर?

ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के लिए लंबी अवधि में सब्सटिट्यूशन से ग्रोथ के लिए एक बड़ा अवसर है।

कंपनी की देश में फेनोल उत्पादन में 56% की बाजार हिस्सेदारी है तथा देश में फेनोल का आयात सालाना 10% की दर से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए कंपनी का देश के 15,000 करोड़ रुपए के इंपोर्ट मार्केट पर फोकस है जिसके लिए कंपनी इंपोर्ट मार्केट में अपने फेनॉल की कैपेसिटी को वित्त वर्ष 2027 दोगुनी करेगी।

इस कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी कई तरह से फंड जुटाएगी जिसमें इंटरनल सोर्सेस तथा कर्ज से पैसे जुटाना शामिल है।

इस कैपेसिटी एक्सपैंशन के तहत वित्त वर्ष 2023-2027E तक करीब ₹7500 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें लगभग 5000 करोड़ रुपए इंटरनल सोर्सेस से जुटाएगी।

शेयर पर क्या है ब्रोकरेज कि राय? (Brokerage on Deepak Nitrite share)

ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कंपनी का बुरा वक्त बीत गया है लेकिन वित्त वर्ष 2024 में विपरीत हालात और कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव से असर देखने को मिल सकता है।

वित्त वर्ष 2024–30E में कंपनी का EBITDA सालाना 23% की दर से और प्रोफिट ऑफ्टर टैक्स सालाना 21% की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

इसी को देखते हुए ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर लंबी अवधि के लिए खरीदारी की राय दी है तथा इसके लिए ₹2520 का लॉन्ग टर्म टारगेट (Deepak Nitrite share price target) बताया है। यह शेयर आज 17 अक्टूबर को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 2127 रुपए (Deepak Nitrite share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़े : फिलिपिंस से खुशखबरी मिलते ही इस फार्मा कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए मची निवेशकों में होड़, एक दिन में चढ़ा 20%, लगा अपर सर्किट!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment