Stocks to buy now : रिटेल स्टोर्स का संचालन करने वाली राधाकिशन दमानी की इस कंपनी के मार्च 2024 तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को डबल अपग्रेड करते हुए इसमें खरीदारी की राय दी है।
Stocks to buy now : शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यु सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) के शेयर में आने वाले समय में तेज़ी देखने को मिल सकती है। कंपनी डी–मार्ट (D–Mart) के नाम से पूरे देश में रिटेल स्टोर्स का संचालन करती है।
दरअसल, कंपनी ने हाल ही में जनवरी–मार्च 2024 की तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों को जारी किया है जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को डबल अपग्रेड करते हुए इसमें खरीदारी की राय दी है और इसके लिए अपने टारगेट को भी बढ़ा दिया है।
कंपनी का तिमाही नतीजा काफी शानदार रहा और इसने सालाना आधार पर रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज किया है। आइए जानते हैं इस बारे में–
ब्रोकरेज ने रेटिंग को किया डबल अपग्रेड!
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने तिमाही नतीजों को देखते हुए कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को डबल अपग्रेड करते हुए इसे ‘अंडरवेट’ से ‘ओवरवेट’ कर दिया है और इसके लिए टारगेट (D-Mart share price target) को ₹3555 से बढ़ाकर ₹5400 कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने भी कंपनी के शेयर पर अपनी ‘बाई’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए और इसके लिए ₹5535 का टारगेट बताया है। वहीं, मैक्वेरी ने भी कंपनी के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग देते हुए शेयर लिए ₹5150 रुपये का टारगेट तय किया है।
इसके अलावा मोर्गन स्टेनली ने भी शेयर पर अपनी ‘ओवरवेट’ की रेटिंग को बरकरार रखते हुए ₹5123 का टारगेट बताया है। कंपनी के शेयर इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर 4598 रुपए (D-Mart share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
कैसा रहा कंपनी का तिमाही नतीजा? | D-Mart Q4 FY2024 results
वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड टोटल रेवेन्यू ₹12,727 करोड़ रहा जो पिछले साल की समान अवधि में ₹10,594 करोड़ था। वहीं, इस तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट भी पिछले साल की समान अवधि से 22.39% बढ़कर ₹563 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में ₹460 करोड़ था।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड टोटल रेवेन्यू ₹50,789 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2023 में ₹42,840 करोड़ था। वहीं, मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2536 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2023 में ₹2378 करोड़ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 41 नए स्टोर्स खोला है जिसके बाद कंपनी के पास कुल स्टोर्स की संख्या पहले से बढ़कर 365 हो गए हैं।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।