Chemical Stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल ने निवेशकों के लिए केमिकल सेक्टर की इस कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है जिसमें निवेश करके निवेशक करीब 75% से भी अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं।
Chemical Stocks to buy : शेयर बाजार में इन दिनों आगामी बजट को लेकर काफी हलचल जारी है जिसे वित्त मंत्री 23 जुलाई को पेश करेंगी। इस तेज़ी भरे माहौल में कई सेक्टर के स्टॉक्स निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं।
लेकिन केमिकल सेक्टर के स्टॉक्स ही ऐसे स्टॉक्स हैं जो इस तेज़ी में भी ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं तथा पिछले 2 साल में इनमें कोई बड़ा मूवमेंट भी देखने को नहीं मिला है।
लेकिन अब इस सेक्टर के स्टॉक्स में भी धीरे–धीरे मोमेंटम बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है तथा यह स्टॉक्स भी अब चलना शुरू कर चुके हैं।
ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल ने निवेशकों के लिए इसी सेक्टर के एक ऐसे स्टॉक को चुना है तथा उस पर खरीदारी की रेटिंग दी है जिसमें निवेश करके निवेशक करीब 75% से भी अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं–
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
मिल सकता है 75% से भी अधिक का मुनाफा!
ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल ने निवेशकों के लिए केमिकल सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी नियोजेन कैमिकल्स लिमिटेड (Neogen Chemicals Limited) के शेयर को चुना है तथा इस पर अपनी ओर से बाई रेटिंग देते हुए इसके लिए ₹2871 का टारगेट (Neogen Chemicals share price target) बताया है।
कंपनी के शेयर कल मंगलवार, 16 जुलाई को एनएसई पर ₹1624 के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से ब्रोकरेज फर्म के द्वारा बताया गया टारगेट करीब 75% से भी अधिक है तथा निवेशकों को इस शेयर में निवेश करके 75% से भी अधिक का टारगेट मिल सकता है।
कंपनी के बारे में
नियोजेन केमिकल्स लिमिटेड केमिकल सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹4286 करोड़ है। कंपनी ब्रोमिन तथा लिथियम आधारित ऑर्गेनिक तथा ऑर्गेनो मेटैलिक कंपाउंड्स को बनाने का काम करती है जिनका इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल, एग्रीकल्चरल केमिकल्स तथा इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज में होता है। इसका आरओसीई 9.38% तथा आरओई 5.74% है। शेयर का 52 वीक हाई लेवल ₹1859 तथा 52 वीक लो लेवल ₹1149 है।
यह भी पढें : ₹3 से कम के 3 ऐसे फंडामेंटली मजबूत पेनी स्टॉक्स जिन पर आप 2024 में नज़र रख सकते हैं! जानिए इनके नाम
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।