इजरायल और हमास के बीच युद्ध से केमिकल सेक्टर की कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिनको फायदा हो सकता है तथा इसी वजह से ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल भी उन शेयर को लेकर काफी बुलिश हैं। आइए जानते हैं
Stocks to buy : इजरायल और हमास (Israel-Hamas war) के बीच की जंग बढ़ती ही जा रही है। इस जंग के कारण एक तरफ कई ऐसी कंपनियां हैं जिनको नुकसान हो रहा है तो एक तरफ कई कंपनियां ऐसी भी हैं जिनको इस जंग से फायदा हो रहा है।
जिन कंपनियों को इस जंग से नुकसान हो रहा है उनके शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं जिन कंपनियों को इस जंग से फायदा हो रहा है उनके शेयर लगातार बढ़ रहे हैं।
इस जंग के कारण केमिकल सेक्टर की कुछ कंपनियों ऐसी हैं जिनको फायदा हो रहा है क्योंकि इजरायल और हमास के बीच जंग के कारण पूरी दुनिया में ब्रोमीन की कीमतें बढ़ गई है।
सिर्फ ब्रोमीन ही नहीं बल्कि बेंजीन तथा टॉल्यून (Toluene) की कीमतों में भी अक्टूबर महीने में बहुत तेज उछाल आया है।
इन सब कारणों से ब्रोकरेज फॉर्म जेएम फाइनेंशियल केमिकल सेक्टर की कुछ कंपनियों पर बुलिश हैं। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में
ब्रोमीन की कीमतों में बढ़ोतरी क्यों?
इस जंग से ब्रोमीन की कीमतों में बढ़ोतरी होने का कारण यह है कि इजरायल पूरी दुनिया में ब्रोमीन का उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा देश है।
इजरायल में ही इसका सबसे ज्यादा उत्पादन इसलिए होता है क्योंकि इजरायल, फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक और जॉर्डन देश के बॉर्डर के बीच मृत सागर स्थित है जो कि पूरी दुनिया में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है।
इसी झील में पूरी दुनिया का 50% से 55% ब्रोमीन पाया जाता है। यह सागर इजराइल के बॉर्डर पर है इसलिए इसके अधिकतर हिस्से को इजराइल ही कंट्रोल करता है।
ब्रोमीन क्यों है इतना महत्वपूर्ण?
ब्रोमीन का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं को बनाने में इस्तेमाल होता है जिसमें मुख्य रूप से मिर्गी का दौरा तथा एंजायटी से जुड़ी दवाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Arvind and Company Shipping Agencies IPO GMP today, Review, Date, Price, Lot size full details [2023]
क्या है ब्रोकरेज का कहना?
ब्रोकरेज फर्म J M Financial ने कहा कि इस जंग के कारण पूरी दुनिया में ब्रोमीन के उत्पादन, उसकी बिक्री और विदेशों में एक्सपोर्ट को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अकेले इजराइल पूरी दुनिया का 30% ब्रोमीन की सप्लाई करता है।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि अगर इस जंग के कारण ब्रोमीन के एक्सपोर्ट में कमी आती है तो इसकी कीमतें तेजी से बढ़ेगी। वर्तमान में ब्रोमीन का भाव $3.5 यानी ₹290 प्रति किलो है।
सिर्फ इजरायल में ही नहीं भारत में भी गुजरात के कच्छ में ब्रोमीन का उत्पादन होता है लेकिन इजराइल के सामने यहां बहुत ही कम मात्रा में होता है।
इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज है बुलिश
इन सभी कारणों से ब्रोकरेज फर्म केमिकल सेक्टर की कुछ चुनिंदा कंपनियां जैसे SRF, दीपक नाइट्राइट और आर्कियन केमिकल के शेयर पर बुलिश है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
It’s a great information provided by in last few days. Last 30 years I am Trading in market. I workrmed with many brokers. Also worked as sub broker for few years. But no one had give us the information like you sir. Keep it sir. Very very Thank you sir