टाइटन के सालाना रिपोर्ट जारी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के दमदार आउटलुक को देखते हुए इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है।
Tata Stocks to buy : अभी हाल ही में टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन लिमिटेड (Titan Limited) ने अपने सालाना रिपोर्ट को जारी किया तथा इस रिपोर्ट के जारी होते ही ब्रोकरेज हाउसेज इस शेयर को लेकर काफ़ी पॉजिटिव हैं।
Join WhatsApp Group | Click Here |
दरअसल इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के ग्रोथ को रिटेल बिजनेस में एक्सपेंशन के कारण सपोर्ट मिल रहा है जिसकी वजह से ब्रोकरेज के अनुसार यह शेयर लंबी छलांग लगा सकता है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के इस सालाना रिपोर्ट के आने के बाद टाइटन के शेयर में खरीदारी का सुझाव दिया है। आइए जानते हैं टाइटन पर क्या है ब्रोकरेज की राय और इसका अगला टारगेट प्राइस
यह भी पढ़ें :Jiwanram Sheoduttrai IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
टाइटन पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज के अनुसार टाइटन के पास देश के कंजप्शन स्पेस में ग्रोथ के लिए अभी भी अच्छा खासा स्पेस है।
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने सभी बिजनेस सेगमेंट में शानदार परफॉर्म किया है और सप्लाई चैन, डिजिटल डाटा, ओमनीचैनल कैपेबिलिटीज, रिटेल नेटवर्क और चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट में निवेश भी किया है।
वित्त वर्ष 2018 से 2023 के बीच कंपनी की कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 40.9% बढ़कर 40,580 करोड़ रुपए हो गई तथा प्रॉफिट सालाना आधार पर 40.2% बढ़कर 32,700 करोड़ रुपए हो गया।
इस दौरान कंपनी की सेल्स ग्रोथ 20.3% के CAGR के हिसाब से रहा तथा प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 23.9% CAGR के हिसाब से रहा।
यह भी पढ़ें : Unihealth Consultancy IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
क्या है टारगेट प्राइस (Titan share price target)
मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी के राय देते हुए इसके लिए 3570 रुपए का टारगेट (Titan share target) बताया है।
यह शेयर (Titan share price today) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (8 सितंबर) को NSE पर 3199 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लगभग 12% का मुनाफा कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 3,211 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 2269 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Kahan Packaging IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।