बाजार की इस उतार चढ़ाव में इन 3 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल, मिलेगा 35% तक का शानदार रिटर्न; एक्सपर्ट ने कहा – खरीदो

बाजार के इस उतार चढ़ाव भरे माहौल में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे शेयर को चुना है जिसमें अभी निवेश करने पर 35% तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है।

TCI Express, Ceat and, HDFC Bank share news

Stocks to buy now : शेयर बाजार के इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस समय कौन-सा शेयर इनके पोर्टफोलियो में अच्छा रिटर्न देगा तथा वह किस शेयर पर अपना दांव लगाएं और उसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

अगर आपको भी बाजार की इस परिस्थिति में यह समझ नहीं आ रहा है कि किस शेयर पर दांव लगाना है तो यह खबर आपके काम की है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाजार के इस माहौल को देखते हुए निवेशकों के लिए 3 ऐसे शेयर को चुना है जिस में अभी निवेश करके मुनाफा कमाने का अच्छा मौका है तथा अभी निवेश करने पर 35% तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों के लिए TCI Express, Ceat, और HDFC Bank के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

यह भी पढ़ें : Saroja Pharma IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

TCI Express (TCI Express share price target)

मोतीलाल ओसवाल ने पहले स्टॉक के तौर पर लॉजिस्टिक सेक्टर में काम करने वाली कंपनी TCI Express के शेयर को चुना है।

यह शेयर (TCI Express share price today) आज 31 अगस्त को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1406 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। इस शेयर के लिए टारगेट (TCI Express share price target 2023) के तौर पर ब्रोकरेज हाउस ने 1900 रुपए का लेवल बताया है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर निवेश करने पर 35% का रिटर्न मिल सकता है।

आपको बता दें इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2,013 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,374 रुपए है।

कंपनी लॉजिस्टिक सेक्टर में काम करती है तथा सरफेस एक्सप्रेस, डॉमेस्टिक एयर एक्सप्रेस, इंटरनेशनल एयर एक्सप्रेस तथा ई-कॉमर्स जैसे लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,370 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 32.6% है तथा इसका ROE 24.6% है।

यह भी पढ़ें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Ceat (Ceat share price target)

मोतीलाल ओसवाल ने दूसरे स्टॉक के तौर पर टायर सेक्टर की कंपनी Ceat को चुना है।

यह शेयर (Ceat share price today) आज इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 2250 रुपए पर ट्रेड हो रहा है। इसके लिए एक्सपर्ट ने 3000 रुपए का टारगेट प्राइस (Ceat share price target 2023) बताया है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर निवेश करने पर 33% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2,642 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,357 रुपए है।

कंपनी भारत की बड़ी टायर निर्माता कंपनियों में से एक है तथा भारत की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली टायर कंपनी में से भी एक है।

कंपनी की उपस्थिति 110 देशों में है तथा श्रीलंका में कंपनी 50% से भी ज्यादा मार्केट शेयर के साथ मार्केट लीडर है जहां कंपनी 50:50 पार्टनरशिप में ज्वाइंट वेंचर के तहत अपना काम करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,087 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 9.42% है तथा इसका ROE 6.14% है।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

HDFC Bank (HDFC Bank share price target)

तीसरे स्टॉक के तौर पर मोतीलाल ओसवाल ने भारत के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयर को चुना है।

ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस (HDFC Bank share price target 2023) के तौर पर 2070 रुपए का लेवल बताया है। यह शेयर (HDFC Bank share price today) आज इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1568 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।

NSE पर मौजूदा भाव पर निवेश करने पर 28% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,758 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,365 रुपए है।

HDFC Bank भारत की सबसे बड़ी बैंक है तथा इसके HDFC Limited के साथ मर्जर होने के बाद यह मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बैंक हो गई है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन  11,86,984 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 6.24% है तथा इसका ROE 17.1% है।

यह भी पढ़ें : CPS Shapers IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment