घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल Voltas के शेयर की बेहतर आउटलुक को देखते हुए इस पर बुलिश हैं तथा इस शेयर को खरीदारी के लिए सुझाते हुए इस पर अपनी राय रखी है और इसके टारगेट प्राइस को बताया है।
Tata Stocks to buy : टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas के शेयर में आज कुछ खास मोमेंटम देखने को नहीं मिल रहा है तथा यह आज गुरुवार (7 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 0.03% की तेजी के साथ हरे निशान में 896.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल Voltas के शेयर की बेहतर आउटलुक को देखते हुए इस पर बुलिश हैं तथा उनके अनुसार कंपनी रूम एसी सेगमेंट में अभी भी मार्केट लीडर के पोजिशन पर कायम है और शार्ट टर्म में कंपनी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है तथा लंबी अवधि में कंपनी इन चुनौतियों से उबरकर अच्छा परफॉर्म कर सकती है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदारी के लिए सुझाते हुए इस पर अपनी राय रखी है तथा इसके टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं इस बारे में
यह भी पढ़ें : यह 3 शेयर हैं ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के ‘Top Picks’! अभी निवेश करने पर होगा बंपर मुनाफा
वोल्टास के शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय (Brokerage on Voltas share)
वोल्टास के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी रूम एसी सेगमेंट में अभी भी मार्केट लीडर के पोजिशन पर कायम है तथा वित्त वर्ष 2024 से 2025 में कंपनी का रूम एसी सेगमेंट में 21% से 22% का मार्केट शेयर हो सकता है।
कंपनी की किचन तथा होम अप्लायंसेज सेगमेंट Voltas Beko लगातार घाटे में है लेकिन मजबूत रेवेन्यू आने के संकेत दिख रहे हैं। Voltas Beko की वित्त वर्ष 2022 में 45% वाल्यूम ग्रोथ रही थी तथा वित्त वर्ष 2023 में 15% से 18% वाल्यूम ग्रोथ रही थी।
इसकी वित्त वर्ष 2023 में 33 लाख यूनिट सेल्स वॉल्यूम था और सालाना आधार पर 17% का रेवेन्यू ग्रोथ था लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी के इस सेगमेंट में 160 करोड़ का ऑपरेटिंग लॉस भी था।
कंपनी के इस सेगमेंट के वित्त वर्ष 2026 से ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिटेबल होने की उम्मीद है तथा इस सेगमेंट से अगले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2027 से प्रॉफिट आना शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Jupiter Life Line Hospitals IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
1000 रूपए तक जाएगा भाव (Voltas share price target)
मोतीलाल ओसवाल ने वोल्टास के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है तथा इसके लिए 1000 रुपए का टारगेट (Voltas share price target 2023) बताया है।
यह शेयर (Voltas share price today) आज गुरुवार (7 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 896.60 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करने पर निवेशकों को 12% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 992 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 737 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Kahan Packaging IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।