टाटा के इस शेयर में है कमाई का शानदार मौका! पहली तिमाही के नतीजे के बाद एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, बताया टारगेट प्राइस

टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन ने बुधवार, 2 अगस्त, 2023 को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए तथा इसके बाद एक्सपर्ट्स इस शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं।

Titan target price

Tata stocks to buy : टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन (Titan share price) ने बुधवार को अपनी जुन 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे  तथा कंपनी का रेवेन्यू इस तिमाही में 24% उछला है लेकिन कंपनी का मुनाफा 2% घटा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2% गिरा है। यह नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही में 793 करोड़ रुपए था जोकि इस तिमाही में 2% गिरकर ₹777 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी का रेवेन्यू 24.4% उछलकर 11,145 करोड़ रुपए हो गया। इस तिमाही में कंपनी की EBITDA में भी गिरावट आई है तथा यह 5.2% गिरकर ₹1,103 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के मार्जिन में भी 3.10% गिरावट दर्ज की गई तथा इस गिरावट के बाद यह 9.9% का हो गया।

इस तिमाही नतीजे के बाद एक्सपर्ट्स ने टाइटन (Titan target price) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके अगले टारगेट प्राइस के बारे में बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में

यह भी पढ़ें : तिमाही नतीजे के बाद राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर पर मोतीलाल ओसवाल हैं बुलिश! कहा भाव जाएगा ₹1200

टाइटन पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय (Experts on Titan share)

ब्रॉकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के जून 2023 तिमाही के नतीजे के बाद टाइटन के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया है तथा इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस ₹3,325 का रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि मार्जिन अनुमान से कम रहा है लेकिन आउटलुक दमदार है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है तथा इसका टारगेट प्राइस 3425 रुपए का रखा है। ब्रोकरेज के अनुसार इस तिमाही में मार्जिन अनुमान से कम रहा लेकिन गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं है।

ब्रोकरेज फर्म एमके (Emkay) ने टाइटन के शेयर को 3000 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए होल्ड करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : यह 3 मिडकैप स्टॉक्स कराएंगे तगड़ा मुनाफा! नोट कर लें एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को

राकेश झुनझुनवाला का है पसंदीदा शेयर

टाइटन हमेशा से ही दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयरों में से एक रहा है तथा उनके पोर्टफोलियो में यह लंबे समय से है। जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से टाइटन के शेयर में उनकी हिस्सेदारी 0.1% बढकर 5.4%हो गई है।

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment