बाजार की तेजी में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे बेहतरीन स्टॉक्स को सेलेक्ट किया है तथा अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है जिनमें अभी निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
Stocks to buy : शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड हो रहा है तथा बाजार की इस तेजी में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे बेहतरीन स्टॉक्स को सेलेक्ट किया है तथा अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है जिनमें अभी निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
शेयरखान ने Bharat Forge, JK Laxmi Cement, तथा KEC International के शेयर को खरीदारी के लिए बताया है तथा इसे अगले 12 महीनों के लिए खरीदने को कहा है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में तथा ब्रोकरेज के बताए टारगेट प्राइस को
Bharat Forge share price target
Bharat Forge के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म शेयर खान ने खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 1311 रुपए का टारगेट बताया है।
Bharat Forge का शेयर आज गुरुवार (14 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 1104 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लगभग 19% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1121 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 677 रुपए है।
कंपनी कल्याणी ग्रुप का हिस्सा है तथा ऑटो एंड इंडस्ट्री सेक्टर में इस्तेमाल की जाने वाली फोर्ज्ड और मशीन कंपाउंडेंट बनाने तथा बेचने का काम करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 51,417 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 7.73% है तथा ROE 6.88% है। कंपनी का पिछले 10 साल में कंपाउंडेड सेल्स ग्रोथ 10% रहा है तथा कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 6% रहा है।
यह भी पढ़ें : SAIL से ऑर्डर मिलते ही इस सरकारी कंपनी के शेयर के लगी आग, इंट्राडे में 10% से भी अधिक उछला भाव, ₹100 से कम का है यह शेयर
JK Laxmi Cement share price target
JK Laxmi Cement के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए शेरखान ने 830 रुपए का टारगेट बताया है।
JK Laxmi Cement का शेयर आज गुरुवार (14 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 674 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लगभग 23% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 897 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 528 रुपए है।
कंपनी जेके ग्रुप का हिस्सा है तथा सीमेंट और इससे जुड़े प्रोडक्ट जैसे कि RMC तथा AAC BLOCK को बनाने तथा सप्लाई करने का काम करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,926 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 14.4% है तथा इसका ROE 13.1% है। कंपनी का पिछले 10 साल में कंपाउंडेड सेल्स ग्रोथ 12% रहा है तथा कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 8% रहा है।
यह भी पढ़ें : आज खुलेंगे Samhi Hotels और Zaggle Prepaid के आईपीओ, अप्लाई करने से पहले जान लें प्राइस बैंड समेत बाकी अन्य जरूरी डिटेल्स
KEC International share price target
ब्रोकरेज फर्म ने KEC International के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 770 रुपए का टारगेट बताया है।
KEC International का शेयर आज गुरुवार (14 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 675 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लगभग 14% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 748 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 405 रुपए है।
कंपनी आरपीजी ग्रुप का हिस्सा है तथा मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर इंटरएलिया प्रोडक्ट, प्रोजेक्ट एंड सिस्टम तथा पावर, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन रेलवेज और अन्य EPC बिजनेस के लिए इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट तथा कंस्ट्रक्शन (EPC) के बिजनेस में लगी हुई है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,344 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 11.8% है तथा इसका ROE 4.74% है। कंपनी का पिछले 10 साल में कंपाउंडेड सेल्स ग्रोथ 9% रहा है तथा कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 10% रहा है।
यह भी पढ़ें : Chavda Infra IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।