गिरते बाजार में भी मुनाफा कराएंगे ब्रोकरेज के बताए यह 2 स्टॉक्स! 46% से भी अधिक के टारगेट के लिए दिया खरीदारी का सुझाव 

Stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म सिस्टेमेटिक्स ने बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के लिए 2 ऐसे स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है जिनमें निवेश करने से अगले एक साल करीब 46% से भी अधिक का टारगेट मिल सकता है।

Stocks to buy :

Stocks to buy : शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों में गजब की बिकवाली देखने को मिली है और बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 1000 पॉइंट्स गिर चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आज शुक्रवार, 4 अक्टूबर को पिछले 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभलते हुए दिख रहा है और अभी यह आर्टिकल लिखते समय निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 165 अंक चढ़कर 25,415 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

इस गिरते बाजार में भी हर सेक्टर में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रही है जिस वजह से ब्रोकरेज फर्म सिस्टेमेटिक्स ने निवेशकों के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले 2 ऐसे स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है जिनमें निवेश करने से अगले एक सालों में करीब 46% से भी अधिक का टारगेट मिल सकता है। आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में–

इन 2 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज है बुलिश!

ब्रोकरेज फर्म सिस्टेमेटिक्स ने कैरिसिल तथा जुपिटर वैगन्स के शेयर पर खरीदारी की राय दी है।

कैरिसिल (Carysil) कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में काम करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है जो क्वार्ट्ज किचन सिंक्स, स्टेनलेस स्टील किचन सिंक्स, बाथ प्रोडक्ट्स, टाइल्स, किचन अप्लायंसेज तथा एसेसरीज को बनाने तथा इसके ट्रेडिंग के काम में लगी हुई है। इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,248 करोड़ रुपए है और इसका आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 17.1% तथा 17.6% है।

ब्रोकरेज ने कैरिसिल के शेयर के लिए ₹1,147 का टारगेट बताते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। यह टारगेट इस शेयर के कल गुरुवार को एनएसई पर बंद भाव ₹784 से करीब 46.30% अधिक है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹790 के लेवल (Carysil share price) पर कारोबार कर रहे हैं। 

जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Limited) कैपिटल गुड्स–नॉन इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जो मुख्य रूप से कमर्शियल व्हीकल्स, रेल फ्रेट वैगन्स तथा कंपोनेंट्स के लिए लोकल बॉडीज समेत मेटल फैब्रिकेशन को बनाने के काम में लगी हुई है। यह एक मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 21,272 करोड़ रुपए है। कंपनी का आरओसीई 31.7% तथा आरओई 27.4% है।

इस शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए ब्रोकरेज ने ₹728 का टारगेट बताया है जो इसके कल गुरुवार को एनएसई पर बंद भाव ₹497 से करीब 46.47% अधिक है। जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयर अभी इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर करीब ₹500 के लेवल (Jupiter Wagons share price) पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढें : बाजार की रिकॉर्ड तेज़ी में भी ब्रोकरेज ने इस ऑटो स्टॉक पर दिया बेचने की सलाह! 45% तक की आ सकती है गिरावट

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

1 thought on “गिरते बाजार में भी मुनाफा कराएंगे ब्रोकरेज के बताए यह 2 स्टॉक्स! 46% से भी अधिक के टारगेट के लिए दिया खरीदारी का सुझाव ”

Leave a Comment