बस इन 2 शेयर को रख लें अपने पोर्टफोलियो में! आ सकती है इनमें 100% से भी अधिक की तेज़ी, एक्सपर्ट ने इन्हें दिवाली पिक के तौर पर चुना

Diwali stock picks : ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए इन 2 स्मॉलकैप शेयर को अपने दिवाली पिक के तौर पर चुना है जो आने वाले समय में 100% से भी अधिक की तेज़ी दिखा सकते हैं।

Diwali stock picks

Diwali stock picks : घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेलवर्थ शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग ने इस दिवाली निवेशकों के लिए 2 ऐसे शेयर को चुना है जो आने वाले समय में करीब 100% से भी अधिक की तेज़ी दिखा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म के हेड–टेक्निकल एनालिस्ट सुजीत देवधर ने फर्म के द्वारा चुने गए इन 2 शेयर के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं इन शेयर तथा इनके संभावित टारगेट प्राइस के बारे में–

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ब्रोकरेज ने इन 2 शेयर को चुना!

अपने दिवाली पिक के तौर पर ब्रोकरेज फर्म वेलवर्थ शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग ने निवेशकों के लिए लाइका लैब्स तथा एमबी इंडस्ट्रीज के शेयर को चुना है जो उनके अनुसार आने वाले समय में 100% से भी अधिक की तेज़ी दिखा सकते हैं। 

लाइका लैब्स (Lyka Labs) के शेयर को ब्रोकरेज ने अपने पहले दिवाली पिक के तौर पर चुना है। यह कंपनी फार्मा सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹472 करोड़ है।

शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले कुछ तिमाहियों में इस शेयर में मजबूत वॉल्यूम्स के साथ एक कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट आया है जो इस शेयर में अभी के लेवल पर खरीदारी के लिए एक बढ़िया अवसर है तथा किसी तरह की गिरावट की स्थिति में ₹110 के लेवल पर भी इसमें खरीदारी करनी चाहिए।

शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ₹300 का टारगेट बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव ₹141 से करीब 112% अधिक है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹129 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

दिवाली पिक के तौर पर ब्रोकरेज के द्वारा चुने गए शेयर में दूसरा नाम एमबी इंडस्ट्रीज (Emmbi Industries)  शामिल है। यह कंपनी पैकेजिंग सेक्टर में काम करती है और यह भी एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 236 करोड़ रुपए है।

शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज ने इसकी टेक्निकल एनालिसिस करते हुए कहा कि इस शेयर में मल्टी क्वॉर्टर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट आया है तथा टेक्निकल इंडीकेटर मैकडी भी इसके क्वार्टरली चार्ट इसमें खरीदारी के लिए फ्रेश बाइंग सिग्नल दे रहा है।

इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ₹260 का टारगेट बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव ₹132 से करीब 96% से भी अधिक है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹133 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस शेयर में ₹80 के सपोर्ट लेवल के पास और खरीदारी करने की भी सलाह दी है।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment