Aditya – L1 मिशन की सफलता के बाद इस मिशन से जुड़ी कंपनियों के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। इन शेयरों में से 2 शेयर ऐसे हैं जिनमें ब्रोकरेज हाउस CLSA के अनुसार आने वाले समय में अच्छा अपसाइड मोमेंटम देखने को मिल सकता है।
Stocks to buy : चंद्रयान – 3 की सफलता के बाद भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने सूर्य की स्टडी के लिए Aditya – L1 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है तथा इस लॉन्च के बाद Aditya – L1 प्रोजेक्ट से जुड़े कई शेयर अभी निवेशकों की नज़र में हैं तथा इनमें काफ़ी तेज़ी भी देखने को मिल रही है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इन शेयरों में से 2 शेयर ऐसे हैं जिनमें ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA के अनुसार आने वाले समय में अच्छा अपसाइड मोमेंटम देखने को मिल सकता है तथा इन दोनों स्टॉक्स पर CLSA ने खरीदारी की राय दी है।
ब्रोकरेज हाउस ने Larsen & Toubro तथा Hindustan Aeronautics Limited के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके आगे के टारगेट प्राइस को बताया है। आइए जानते है इनके टारगेट प्राइस को
यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Larsen & Toubro (Larsen and Toubro share price target)
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Larsen & Toubro के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 3080 रुपए का टारगेट प्राइस (Larsen and Toubro share target) बताया है।
यह शेयर (Larsen and Toubro share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 2730 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर इस शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को 13% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2,767 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1797 रुपए है।
आपको बता दें कि Larsen & Toubro इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स एंड ऑपरेटर सेक्टर की इंजीनियरिंग – टर्नकी सर्विसेज इंडस्ट्री में काम करने वाली एक लार्जकैप कंपनी है जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 3,83,307 करोड़ रुपए है।
Aditya – L1 मिशन के लिए कंपनी ने क्रिटिकल स्पेस ग्रेड हार्डवेयर की मैन्युफैक्चरिंग की है। इस कंपनी का ROCE 12.4% है तथा इसका ROE 11.7% है।
यह भी पढ़ें : Basilic Fly Studio IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Hindustan Aeronautics Limited (HAL share price target)
ब्रोकरेज फर्म ने Hindustan Aeronautics Limited के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है तथा इसके लिए 4110 रुपए का टारगेट (HAL share target) बताया है।
यह शेयर (HAL share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 3969 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर इस शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को 3.5% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 4,139 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 2,241 रुपए है।
यह कंपनी कैपिटल गुड्स – नॉन इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली एक लार्जकैप सरकारी कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,32,651 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 30.6 % है तथा इसका ROE 27.2% है।
कंपनी मुख्य रूप से एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग, रिपेयरिंग तथा मेंटेनेंस काम करती है। यह कंपनी कोर एविएशन इक्विपमेंट सप्लायर कंपनी भी है।
यह भी पढ़ें : Ratnaveer Precision Engineering IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।