शेयर बाजार के इस तेजी में कई सारे स्टॉक्स के वैल्यूएशन काफी महंगे हो चुके हैं। ऐसे में निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस समय किस शेयर पर दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमाए। अगर आप भी उन्हीं निवेशकों की तरह किसी अच्छे शेयर के तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है।
Stocks to buy : शेयर बाजार के इस तेजी में कई सारे स्टॉक्स के वैल्यूएशन काफी महंगे हो चुके हैं। कई स्टॉक्स अपने 52 वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रहे हैं तो कई अपने लाइफ टाइम हाई के पास पहुंच चुके हैं।
ऐसे में निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस समय किस शेयर पर दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमाए। अगर आप भी उन्हीं निवेशकों की तरह किसी अच्छे शेयर के तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इस तेज़ी के माहौल में अभी भी कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके वैल्यूएशन अभी भी कम हैं तथा अभी भी उनमें निवेश करके निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने निवेशकों के लिए ऐसे ही एक दमदार स्टॉक को चुना है तथा उसे खरीदारी के लिए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने निवेशकों के लिए शेयर बाजार के इस तेजी में संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Limited) के शेयर को खरीदारी के लिए बताया है। इस शेयर का भाव 100 के नीचे है। आइए जानते हैं कंपनी के के बारे में तथा इसके टारगेट प्राइस को।
यह भी पढ़ें : आज से खुलेंगे Chavda Infra और Kundan Edifice के IPO, अप्लाई करने से पहले जान लें इनके GMP और अन्य जरूरी डिटेल्स
Motherson International share price target
ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने Motherson International के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 130 रुपए का टारगेट (Motherson International target price) बताया है।
यह शेयर (Motherson International share price today) आज मंगलवार (12 सितंबर) को NSE पर 3.56% गिरकर 97.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लगभग 33% का मुनाफा कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 104 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 61.8 रुपए है।
यह भी पढ़ें : ऑल टाइम हाई मार्केट में इस शेयर पर लगाएं दांव, होगा तगड़ा मुनाफा, 1 साल में ही किया पैसों को तीन गुना
ब्रोकरेज क्यों है बुलिश
ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी को आटोमोटिव इंडस्ट्री में आ रही ग्रोथ से अच्छा फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है। कंपनी ने बीते दो दशक में 30 से भी ज्यादा कंपनियों को अधिग्रहण किया है तथा सिंगल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी से मल्टीप्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बन गई है और ऑटो कंपोनेंट के इंडस्ट्री में काफी बड़ी भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Kundan Edifice IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size, full details
कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण बातें
कंपनी मुख्य रूप से आटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को कॉम्पोनेंट बनाकर बेचने का काम करती है। यह इंडिया की सबसे बड़ी एंसिलरी कंपनी है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 66,050 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 9.26 % है और इसका ROE 7.20 % है। बीते 10 सालों में कंपनी का कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 12% रहा है तथा कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 13% रहा है। इस साल में अभी तक कंपनी का कंपाउंडेड सेल्स ग्रोथ 28% रहा है, जबकि कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ में बहुत बड़ी उछाल देखने को मिली है तथा यह 199% रहा है।
यह भी पढ़ें : Chavda Infra IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।