Gland Pharma के शेयर में आज मंगलवार, 8 अगस्त को दिन के कारोबारी सत्र में 20% की तेज़ी दर्ज की गई। कंपनी के तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर पर काफ़ी बुलिश हैं।
Gland Pharma share price : Gland Pharma के जून 2023 तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर को लेकर बुलिश हैं। यही वजह है कि आज मंगलवार, 8 अगस्त, 2023 को यह शेयर NSE पर दिन के कारोबारी सत्र में 20% उछल गया और इसमें अपर सर्किट लग गया तथा यह 20% के अपर सर्किट के साथ 1611.05 रुपए पर बंद हुआ है।
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 41% बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के 856.89 करोड़ रुपए से 41% बढ़कर 1208.6 करोड़ रुपए हो गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
लेकिन कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के समान अवधि में 229.1 करोड़ था जोकि इस तिमाही में 15.3% घटकर 194.1 करोड़ रुपए हो गया।
इस तिमाही में कंपनी ने 294 करोड़ रुपए का EBITDA दर्ज किया जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 270 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 24.3% रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 31.5% था।
इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस को यह अनुमान है कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी के बेस बिजनेस में सुधार हो सकता है तथा इस तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी को ब्रोकरेज हाउस कंपनी के बेस बिजनेस में सुधार का शुरुआती संकेत बता रहे हैं।
आइए जानते हैं तिमाही नतीजे के बाद कंपनी पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय (Brokerages on Gland Pharma share)
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अमेरिकी बाजार में 21% की क्रमिक रिकवरी कंपनी के लिए बदलाव की ओर संकेत करती है।
विदेशी ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने भी इस विचार का समर्थन करते हुए कहा कि ड्रगमेकर ने यूरोपियन यूनियन में हाल ही में अधिग्रहित Cenexi CMO से 2 महीने की बिक्री को कंसोलिडेटेड किया है जिसकी वजह से पिछले तिमाही में रेवेन्यू में बढोतरी हुई है।
बर्नस्टीन ने Gland Pharma के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ का कॉल बरकरार रखते हुए 1742 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
Jefferies के अनुसार अमेरिका में प्राइसिंग एनवायरनमेंट में सुधार, नए लॉन्च में तेजी, तथा Cenexi CMO के बदलाव के लिए रोडमैप से यह संकेत मिलता है कि Gland Pharma के लिए सबसे बुरा वक्त बीत चुका है।
Jefferies इस शेयर पर और भी ज्यादा बुलिश हैं तथा इसके लिए टारगेट प्राइस को 54% बढ़ाकर इस शेयर को ‘बाय’ में अपग्रेड कर दिया है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।