नई गाड़ी के लॉन्च होते ही टाटा मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश! विदेशी निवेशकों का भी बढ़ा भरोसा, रॉकेट बनेंगे कंपनी के शेयर

टाटा मोटर्स के द्वारा Nexon के नए वेरिएंट को लॉन्च करने के बाद ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयर पर बुलिश हो गए हैं। विदेशी निवेशकों ने भी कंपनी के शेयर पर दिखाया है भरोसा।

Tata motors share news

Tata Stocks to buy : अभी हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई गाड़ी All New Nexon  2023 (Nexon EV Facelift) को लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिली तथा शुक्रवार (15 सितंबर) को इस शेयर में दिन के कारोबारी सत्र में करीब 2% की तेजी देखी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

इस गाड़ी के लॉन्च होने के बाद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर पर काफी बुलिश हो गए हैं तथा इसके लिए बहुत बड़े टारगेट भी बता दिया है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर पर विदेशी निवेशकों ने भी भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें : इस स्मॉलकैप स्टॉक पर बढ़ा घरेलू तथा विदेशी निवेशकों का भरोसा, 6 महीने में 70% उछला भाव! अब जाएगा 500 के पार

रॉकेट बनेंगे कंपनी के शेयर! (Tata Motors share price target)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 786 रुपए का टारगेट (Tata Motors target price) बताया है। NSE पर शुक्रवार (15 सितंबर) को बंद भाव के हिसाब से यह टारगेट करीब 24% ज्यादा है।

वहीं, घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी कंपनी के शेयर को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल करते हुए इसके लिए 750 रुपए का टारगेट बताया है। NSE पर मौजूदा बंद भाव के हिसाब से यह टारगेट करीब 18% ज्यादा है।

टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors share price today) आज शुक्रवार (15 सितंबर) को NSE पर 1.54% की तेज़ी के साथ 634.25 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 665 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 375 रुपए है।

यह भी पढ़ें : आज से खुलेंगे Yatra Online और Cellecor Gadgets समेत इन 4 कंपनियों के आईपीओ, अप्लाई करने से पहले जान लें सभी अहम जानकारियों को

क्या कहा ब्रोकरेज ने

नोमुरा ने कहा कि टाटा मोटर्स ने Nexon के नए वेरिएंट को काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है जिसके कारण इसके लिए ग्राहकों की ओर से काफी तगड़ी डिमांड आने की उम्मीद है।

डीलर सर्वे से यह बात पता चली है कि कंपनी ने दोनों Nexon  facelift  वेरिएंट, जिसमें EV मॉडल भी शामिल है, उनमें काफी तगड़े फीचर्स दिए हैं। ब्रोकरेज के अनुसार टाटा मोटर्स के शेयर में अभी निवेश करने का सही मौका है क्योंकि यह शेयर अभी –4X FY25F EBITDA पर ट्रेड हो रहा है जिसके कारण यह अभी सस्ते वैल्यूएशन पर उपलब्ध है।

विदेशी निवेशकों ने भी दिखाया भरोसा

टाटा मोटर्स के शेयर पर विदेशी निवेशकों का भी भरोसा बढ़ा है तथा इन्होंने अपनी हिस्सेदारी को पहले से काफी बढ़ा दिया है। बात करें इनके हिस्सेदारी की तो मार्च 2023 तिमाही में कंपनी में विदेशी निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 15.34% थी जोकि जून 2023 तिमाही में बढ़कर 17.72% हो गई है।

यह भी पढ़ें : Cellecor Gadgets IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment