ब्रिटेन सरकार और टाटा स्टील के इस निवेश संबंधित समझौते के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं तथा निवेशकों को इसमें खरीदारी करने की या बने रहने की सलाह दी है।
Tata Stocks to buy : टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ब्रिटेन सरकार ने टाटा स्टील की वेल्स प्लांट में 50 करोड़ पाउंड के अनुदान का ऐलान किया है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इसके साथ ही ब्रिटेन सरकार और टाटा स्टील एक समझौते के तहत कंपनी की वेल्स स्थित स्टील प्लांट में 1.25 अरब पाउंड के निवेश का साझा योजना का भी ऐलान किया है जिसमें सरकार के द्वारा 50 करोड़ पाउंड का अनुदान भी शामिल है।
इस फैसले के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं तथा निवेशकों को इसमें खरीदारी करने की या बने रहने की सलाह दी है और इसके अगले टारगेट को बताया है। आइए जानते हैं इस समझौते और ब्रोकरेज हाउस के बताए टारगेट को
क्या है यह समझौता
ब्रिटेन सरकार और टाटा स्टील ने 1.25 अरब पाउंड के साझा निवेश का फैसला किया है जिसमें कंपनी के वेल्स स्थित प्लांट में 1.25 अरब पाउंड का निवेश किया जाएगा तथा इसमें सरकार 50 करोड़ पाउंड का अनुदान देगी।
इस सहमति के अंतर्गत कंपनी की पोर्ट टालबोट स्थित स्टील प्लांट में कुल 1.25 अरब पाउंड का निवेश किया जाएगा। इस निवेश के अंतर्गत स्टील प्लांट में पुरानी कन्वेंशनल फर्नेस को हटाकर इसमें नई इलेक्ट्रिक फर्नेस लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Madhusudan Masala IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश (Tata steel share price target)
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने टाटा स्टील के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए ₹145 का टारगेट (Tata Steel target price) बताया है।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कंपनी के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की राय दी है तथा इसके लिए ₹145 का टारगेट बताया है।
फिलिप कैपिटल भी कंपनी के शेयर पर काफी बुलिश हैं तथा इसे खरीदारी के लिए सुझाते हुए ₹150 का टारगेट बताया है।
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने भी कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है तथा इसके लिए ₹142 का टारगेट बताया है।
आपको बता दें कि कंपनी के शेयर (Tata Steel share price) सोमवार (18 सितंबर) को NSE पर 130.45 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं। इसका 52 वीक हाई प्राइस 135 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 95 रुपए है।
कैसा रहा है कंपनी के शेयर का परफॉर्मेंस
टाटा स्टील का शेयर लंबी अवधि में अपने निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर साबित हुआ है। बात करें कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में तो कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को लगभग 126% का रिटर्न दिया है।
पिछले 3 साल में कंपनी के शेयर में 2% की तेज़ी आई है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर 20% ऊपर हैं। वहीं, इस साल में अभी तक कंपनी के शेयर में 15% का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें : Techknowgreen Solutions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।