गिरते मार्केट में भी पोर्टफोलियों में मुनाफ़े का तड़का लगाएगा यह टाटा का बेहतरीन शेयर, दूसरी तिमाही में मुनाफ़े में आने से ब्रोकरेज हैं बुलिश!

सोमवार 23 अक्टूबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली तथा Nifty 50 इंडेक्स करीब इतने अंकों की गिरावट के साथ इतने के लेवल पर बंद हुआ है। इस गिरावट भरे माहौल में अगर आपको मुनाफा कमाना है तो आप टाटा के इस शेयर पर नजर रख सकते हैं।

Voltas share news

Tata Stocks to buy : टाटा ग्रुप की एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी वोल्टास लिमिटेड (Voltas Limited) ने अभी हाल ही में वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों को पेश किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा शानदार देखने को मिला तथा इस तिमाही में कंपनी मुनाफे में आ गई है। कंपनी को पिछले वित वर्ष की इसी तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा था।

इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में आने पर कई ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयर पर बुलिश हो गए हैं तथा इस पर अपनी रेटिंग को भी अपग्रेड कर दिया है और इसके संभावित टारगेट (Voltas target price) को भी बताया है।

अगर आप भी इस गिरते बाज़ार में किसी अच्छे शेयर की तलाश में हैं तो आप टाटा के इस शेयर पर नजर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम अडानी खरीदने वाले हैं एक और कंपनी, ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में दिखेगा जोरदार एक्शन!

कई ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश!

कंपनी की इस दमदार तिमाही नतीजों को देखते हुए वोल्टास के शेयर पर कई ब्रोकरेज हाउस बुलिश हो गए हैं तथा इस पर अपनी रेटिंग को बढ़ाते हुए इसके लिए टारगेट प्राइस (Voltas share price target) को बताया है। आइए जानते हैं

Nomura

नोमुरा ने कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को डबल अपग्रेड करते हुए इसे ‘न्यूट्रल’ से ‘बाय’ कर दिया है तथा इसके टारगेट को ₹920 से बढ़ाकर ₹983 कर दिया है।

CLSA

CLSA ने वोल्टास के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है तथा इसके टारगेट को ₹1000 से घटाकर ₹980 कर दिया है

Jefferies

Jefferies ने भी वोल्टास के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए ₹950 का टारगेट बताया है।

Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल ने भी वोल्टस के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए ₹1000 का टारगेट बताया है।

Nuvama

नुवमा ने भी 12 महीने के लिए ₹930 का टारगेट बताते हुए वोल्टास के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।

कैसा रहा दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन

बात करें कंपनी की तिमाही नतीजों के बारे में तो कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में आई है तथा इसे करीब 36 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसे 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा यह इस तिमाही में 2364 करोड़ रुपए हो गया जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 1833 करोड़ रुपए था।

कंपनी के शेयर सोमवार 23 अक्टूबर को NSE पर 817.25 रुपए (Voltas share price) के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इसका 52 वीक हाई प्राइस 934 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 737 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Mamaearth लाएगी अपना IPO, तय हुआ ओपनिंग डेट, यहाँ जानें पूरी डिटेल्स

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment