Paytm की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन (One 97 Communication) ने अपने जुलाई महीने के कारोबार के बारे में बताया है तथा इसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज Paytm के शेयर पर काफी पॉजिटिव हैं।
Paytm share price : पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) ने एक्सचेंज फाइलिंग में अपने जुलाई महीने के कारोबार के बारे में बताया है तथा इसके मुताबिक जुलाई महीने में कंपनी का मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम सालाना आधार पर 40% बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
इसी के साथ लेंडर्स पार्टनर के साथ साझेदारी में इसके लोन बांटने के बिजनेस में भी जबरदस्त उछाल आया है तथा यह 148% उछलकर 5,194 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जिसमें से 43 लाख लोन सिर्फ Paytm के प्लेटफार्म के जरिए ही बांटे गए जोकि सालाना आधार पर 46% अधिक है।
कंपनी का एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स भी सलाना आधार पर बढा है और यह सालाना आधार पर 19% बढ़कर ₹9.3 करोड़ पर पहुंच गया है। इस नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउसेज CLSA, Goldman Sachs, JP Morgan Chase तथा BOFA Securities ने Paytm (Paytm target price) के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके टारगेट प्राइस को बताया है। आइए जानते हैं
Paytm के शेयर पर CLSA की राय (CLSA on Paytm )
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने यह कहा कि कंपनी का कारोबार आगे बढ़ रहा है लेकिन इसी के साथ इसकी फिक्स्ड कॉस्ट भी बढ़ रही है। Paytm के EBITDA अनुमान को भी 9-12% बढ़ा दिया गया है तथा कंपनी को अगली कुछ तिमाहियों में फ्री कैश फ्लो जनरेट करने की उम्मीद है।
इस कारण से ब्रोकरेज फर्म CLSA इस शेयर पर दांव लगा रहा है तथा इसपर खरीदारी की रेटिंग दी है। CLSA ने इसके लिए 1050 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है।
Paytm के शेयर पर Goldman Sachs की राय (Goldman Sachs on Paytm)
Goldman Sachs के अनुसार Paytm वित्त वर्ष 2025 से देश की सबसे अधिक मुनाफे वाली इंटरनेट कंपनी बनने के सही रास्ते पर है। Goldman Sachs ने इसमें निवेश की राय देते हुए 1200 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
Paytm के शेयर पर JP Morgan की राय (JP Morgan on Paytm)
JP Morgan का कहना है कि रेगुलेटरी ओवरहैंग्स पर क्लीयरेंस और फ्री कैश फ्लो और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ब्रेकइवन से Paytm के शेयर को सपोर्ट मिलेगा। JP Morgan ने Paytm के शेयर पर 950 रुपए का टारगेट दिया है।
Paytm के शेयर पर BOFA Securities की राय (BOFA Securities on Paytm)
BOFA Securities के मुताबिक Paytm पहली ऐसी B2C इंटरनेट कंपनी हो सकती है जो रेवेन्यू मल्टीपल की बजाय प्रॉफिट मल्टीपल पर ट्रेड होगा। BOFA Securities ने Paytm के शेयर के लिए 1020 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। Paytm का शेयर आज शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को NSE पर 3.78% की तेज़ी के साथ 796.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : सरकार के एक फैसले ने इस कंपनी के शेयर में लगा दिए पंख, 2 दिन में ही इतने% चढ़ा
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।