ब्रोकरेज के बताए यह 3 शेयर लॉन्ग टर्म में भरेंगे उड़ान! जानिए स्टॉक्स का नाम और निवेश की रणनीति

अगर आप भी लॉन्ग टर्म में निवेश करने के लिए किसी शेयर के तलाश में है तो यह खबर आपके काम की है। ब्रोकरेज हाउसेज Nuvama, Antique Stock Broking तथा JM Financial  ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे शेयर को चुना है तथा उनके टारगेट प्राइस को बताया है जो लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकते हैं।

Stocks to buy now

Stocks to buy : शेयर बाजार में हर बड़े निवेशक निवेशकों को किसी भी कंपनी में लंबी अवधि यानी लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं क्योंकि लॉन्ग टर्म में निवेशक कंपनी के शेयर में शॉर्ट टर्म में आने वाली उतार-चढ़ाव के प्रभाव से बच सकते हैं तथा अपने निवेश पर शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

अगर आप भी लॉन्ग टर्म में निवेश करने के लिए किसी शेयर के तलाश में है तो यह खबर आपके काम की है। ब्रोकरेज हाउसेज Nuvama, Antique Stock Broking तथा JM Financial  ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे शेयर को चुना है तथा उनके टारगेट प्राइस को बताया है जो लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने Krsnaa Diagnostics, Antique Stock Broking ने Team Lease Services तथा Nuvama ने Redington India Limited के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इनके लॉन्ग टर्म टारगेट के बारे में

यह भी पढ़ें : यह बैंकिंग शेयर आपके बैंक अकाउंट को भर देगा नोटों से! जानिए ब्रोकरेज ब्रोकरेज के बताए टारगेट प्राइस को

Redington India Limited (Redington share price target)

Redington India Limited के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की राय देते हुए 205 रुपए का टारगेट (Redington share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Redington share price today) आज बुधवार (6 सितंबर) को NSE पर 0.89% की तेज़ी के साथ 164.89 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लॉन्ग टर्म में 24% का शानदार रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 202 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 135 रुपए है।

कंपनी भारत तथा पूरे देश में टेक्नॉलजी और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में प्रोडक्ट की लीडिंग डिस्ट्रीब्यूटर है तथा इंटीग्रेटेड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर भी है।

भारत में आईटी प्रोडक्ट की दूसरी सबसे बड़ी डिस्ट्रीब्यूटर होने के साथ-साथ कंपनी 200 से भी अधिक ग्लोबल टेक्नोलॉजी वेंडर्स के लिए प्रोडक्ट की प्रीमियर डिस्ट्रीब्यूटर भी है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,881 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 25.9% है तथा इसका ROE 21.9% है।

यह भी पढ़ें : बाजार की इस गिरावट में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए HDFC Securities के बताए इन 3 स्टॉक्स में करें निवेश, होगा बंपर मुनाफा

Team Lease Services (Team Lease services share price target)

Antique Stock Broking ने लॉन्ग टर्म के लिए Team Lease Services के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके लिए 3800 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट (Team Lease services share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Team Lease services share price today) आज बुधवार (6 सितंबर) को NSE पर 0.8% की तेज़ी के साथ 2670.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लॉन्ग टर्म में 41% का शानदार रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 3,350 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 2,007 रुपए है।

कंपनी एंप्लॉयमेंट से जुड़ी सर्विसेज देती है तथा स्टाफिंग, रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग, पेरोल प्रोसेस तथा रेगुलेटरी कंप्लायंस से जुड़ी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।

कंपनी के मेजर बिजनेस सेगमेंट में जनरल स्टाफिंग, स्पेशलाइज्ड स्टाफिंग तथा एचआर सर्विसेज शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,572 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 14.1% है और इसका ROE 14.4% है।

यह भी पढ़ें : Jupiter Life Line Hospitals IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Krsnaa Diagnostics Ltd (Krsnaa Diagnostics share price target)

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने Krsnaa Diagnostics के शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 1050 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट (Krsnaa Diagnostics share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Krsnaa Diagnostics share price today) आज बुधवार (6 सितंबर) को NSE पर 0.3% की तेज़ी के साथ 679.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लॉन्ग टर्म में 54% का शानदार रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 700 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 353 रुपए है।

कंपनी देश की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है तथा पूरे भारत में नॉन मेट्रो तथा लोअर टियर सिटीज़ और टाउन्स में एक्सटेंसिव नेटवर्क की मदद से।इमेजिंग, क्लिनिकल लैबोरेट्री तथा अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स में टेलीरेडियोलॉजी सर्विसेज जैसे टेक्नोलॉजी इनेबल्ड डायग्नोस्टिक सर्विसेज देने वाली कंपनी है।

यह भी पढ़ें : Kahan Packaging IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment