Stocks to buy now : फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर में लगातार तेज़ी बनी हुई है तथा पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों के पैसे को डबल से भी अधिक कर दिया है। वहीं, इसे एक बड़ा ऑर्डर मिलने के कारण आज 2 अप्रैल को भी इसके शेयर में करीब 5% तक की तेजी देखने को मिली है।
Stocks to buy now : आज मंगलवार 2 अप्रैल को शेयर बाजार का कारोबारी सत्र काफी मिला जुला रहा तथा इस दौरान Nifty 50 इंडेक्स में भी कोई तेज़ी देखने को नहीं मिली और इसकी 22,453 के लेवल पर फ्लैट क्लोजिंग हुई।
बाजार में कोई तेजी ना होने के बावजूद भी खबरों तथा ऑर्डर्स के दम पर आज दिन के कारोबारी सत्र में कई शेयरों में जबरदस्त रैली हुई।
इन्हीं में से एक शेयर है चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड (Choice International Limited) का जिसमें आज करीब 5% तक की तेजी देखने हुई तथा पिछले तीन दिनों में यह करीब 10-11% उछल चुके हैं। कंपनी के शेयर में यह तेजी उसकी सब्सिडियरी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने के कारण आई है।
520 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर!
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देकर बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी च्वाइस कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को करीब 520 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके तहत वह सोलर 91 क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के लिए एक सोलर पावर प्लांट को विकसित करेंगी।
दोनों कंपनियों के बीच यह एक तरह का ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप होगा तथा इस प्रोजेक्ट से कंपनी को करीब 152 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर के होने का अनुमान है। आपको बता दें दोनों कंपनियां इस प्रोजेक्ट में साथ मिलकर प्रमुख सलाहकार के तौर पर काम करेंगी।
इस प्रोजेक्ट में 34.72 मेगावाट कैपेसिटी के सोलर पावर प्लांट को डेवलप करना है जिसमें 12 महीने का इम्प्लिमेंटेशन पीरियड तथा 25 साल का ऑपरेशन तथा मेंटेनेंस पीरियड शामिल है।
1 साल में किया पैसे को डबल से भी ज्यादा!
कंपनी के शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 3 साल से इसमें लगातार तेजी बनी हुई है तथा इस दौरान इसने अपने निवेशकों के पैसे को 10 गुना से भी अधिक कर दिया है। वहीं, पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों के पैसे को डबल से भी ज्यादा कर दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर करीब 40% ऊपर हैं। कंपनी के शेयर आज 2 अप्रैल को एनएसई पर 3.46% की बढ़त के साथ ₹289.70 के लेवल (Choice International share price today) पर बंद हुए हैं।