City Crops Agro IPO : आज से अप्लाई कर सकेंगे City Crops Agro Limited के आईपीओ में, मात्र ₹25 है शेयर का प्राइस

इस आईपीओ में शेयर का प्राइस ₹25 है तथा यह एक SME IPO है जिसके बाद कंपनी BSE SME पर लिस्ट होगी। कंपनी इस आईपीओ से कुल 15 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

City Crops Agro IPO

City Crops Agro IPO : बीज तथा एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स जैसे मुख्य रूप से चावल, गेहूं, प्याज, आलू, टमाटर, इसबगोल और दालों जैसे प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग का काम करने वाली कंपनी City Crops Agro Limited का IPO निवेशकों के लिए आज 26 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 29 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 15 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

यह भी पढ़ें : City Crops Agro IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]

इस आईपीओ का प्राइस ₹25 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू ₹10 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 6000 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,50,000 रुपए का निवेश करना होगा।

इस आईपीओ में कंपनी कुल 60,00,000 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसे कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 15 करोड़ रुपए है।

रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹1,50,000 का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 50% हिस्सा आरक्षित रहेगा तथा बाकी बचा 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। इस आईपीओ में लगभग 3,00,00l शेयर्स को मार्केट मेकर पोर्शन के तहत रखा गया है।

आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल शेयर होल्डिंग 86.51% है जोकि इस आईपीओ के बाद 54.70% हो जाएगी।

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर टर्नअराउंड कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं तथा इस आईपीओ के रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं।

इस आईपीओ के अलॉटमेंट के लिए 5 अक्टूबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 6 अक्टूबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 9 अक्टूबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 10 अक्टूबर को BSE SME पर होगी।

यह भी पढ़ें : Goyal Salt IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]

कंपनी के बारे में

सिटी क्रॉप्स एग्रो लिमिटेड की शुरुआत साल 2013 में हुई थी तथा इसे पहले भाग्य एग्रो-केयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी बीज तथा एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स जैसे मुख्य रूप से चावल, गेहूं, प्याज, आलू, टमाटर, इसबगोल और दालों जैसे प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग का काम करती है।

कंपनी लेबलिंग के साथ अग्रिम भुगतान करके मैन्युफैक्चरर्स से एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स लेती है तथा फिर इन प्रॉडक्ट्स को कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क को बेच दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : Saakshi Medtech and Panels IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment