Defence PSU stocks to buy : डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर में लगातार तेज़ी जारी है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि कंपनी को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर मिला है तथा विदेशी निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है।
Defence PSU stocks to buy : पिछले कुछ दिनों से डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनियों के शेयर में लगातार तेज़ी जारी है। इन कंपनियों के शेयर ने बेहद कम समय में ही जबरदस्त तेज़ी दिखाई है।
इन सभी कंपनियों में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के शेयर सबसे अधिक फोकस में हैं। इस कंपनी के शेयर के फोकस में रहने की सबसे बड़ी वजह यह कि इसे हाल ही में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश से एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
साथ ही, कंपनी के शेयर में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है तथा उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। यही वजह है कि कंपनी के शेयर सिर्फ दो कारोबारी सत्र में ही करीब 14% चढ़ गए। शनिवार 18 मई को शेयर बाजार के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में भी कंपनी के शेयर में तेज़ी बरकरार रही और ये एनएसई पर करीब 4% से भी अधिक की तेज़ी के साथ 1129.75 रुपए (GRSE share price today) के लेवल पर बंद हुए। आइए जानते हैं कंपनी को मिले ऑर्डर से संबंधित सभी डिटेल्स को–
ऑर्डर से संबंधित डिटेल्स
कंपनी को पीपल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश की ओर से ट्रेलिंग सक्शन हॉपर ड्रेजर के निर्माण के लिए एक ऑर्डर मिला है जिसकी टैक्स को हटाकर कुल वैल्यू 1.65 करोड़ अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है। इस ड्रेजर की हॉपर क्षमता 1000 क्यूबिक मीटर रहेगी जो कि स्पेयर पार्ट्स के साथ आएगा।
विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी
पिछले कुछ समय से इस कंपनी के शेयर में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है तथा उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। बात करें इनकी हिस्सेदारी की तो दिसंबर 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों की इस कंपनी में करीब 2.86% की हिस्सेदारी थी जो मार्च 2024 में बढ़कर 3.26% हो गई है
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।