Defence PSU stocks to buy : डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली इस सरकारी कंपनी के शेयर ने मात्र 1 साल में ही अपने निवेशकों को करीब 3 गुना रिटर्न दिया है। अब ब्रोकरेज ने भी कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट को काफ़ी अधिक बढ़ा दिया है।
Defence PSU stocks to buy : डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों में कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए होड़ मची हुई है।
यही वजह है कि शेयर ने पिछले हफ्ते करीब 22% का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं शेयर ने पिछले 6 महीने में करीब 100 फीसदी से अधिक तथा 1 साल में 205 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अब खबर यह आ रही है कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कंपनी के शेयर पर अपनी कवरेज को शुरू किया है और उसने कंपनी के शेयर के लिए अपने दिए गए टारगेट को पहले से बढ़ा कर और अधिक कर दिया है जिस वजह से कंपनी के शेयर कल शुक्रवार 18 मई को एनएसई पर करीब 5% उछल गए और ₹4752 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया। दिन के कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी के शेयर 4.39% की बढ़त के साथ ₹4730 के लेवल (HAL share price today) पर बंद हुए हैं।
₹5725 का लेवल टच करेगा यह शेयर!
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयर पर अपनी ‘बाई’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए कहा कि इस समय कंपनी काफ़ी अच्छा कर रही है तथा हाई मार्जिन सर्विस इनकम और एयरक्राफ़्ट डिलीवरी में 4 से 6 वर्ष के लिए इसके रेवेन्यू में डबल डिजिट का ग्रोथ दिखाना चाहिए। ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट (HAL share price target) को अपने पिछले टारगेट ₹3900 से बढ़ाकर ₹5725 कर दिया जो इसकी कल शुक्रवार 18 मई को एनएसई पर बंद भाव से करीब 26% ज्यादा है।
1 साल में दिया 3 गुना रिटर्न!
कंपनी के शेयर पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर साबित हुए हैं तथा इसने अपने निवेशकों को काफ़ी कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 205% रिटर्न देकर उनके पैसे को तीन गुना से भी अधिक कर दिया है। यानी शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 3 गुना रिटर्न दिया है।
वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर ने करीब 123% की तेजी दिखाई है। इस साल अभी तक कंपनी के शेयर करीब 67% उछल चुके हैं तथा पिछले हफ्ते शेयर में करीब 22% की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढें : डबल हुआ इस आईपीओ का जीएमपी! लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों के पैसे होंगे डबल, ग्रे मार्केट से मिल रहे मज़बूत संकेत
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।