Multibagger Stocks : इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर ने मात्र 10 महीनों में ही निवेशकों को 5500% से भी अधिक का रिटर्न दिया है जिससे उनके पैसे इस 10 महीनों की अवधि में 56 गुना से भी अधिक हो गए हैं।
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में हमेशा ऐसी खबरें आती रहती हैं कि किसी शेयर ने 1 साल में ही पैसे को दोगुना–तिगुना या फिर उससे भी ज्यादा कर दिया है।
लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी शेयर ने एक साल से भी कम समय में पैसे को 56 गुना से भी अधिक कर दिया है। यानी एक साल से भी कम समय में निवेशकों के एक लाख रुपए लगभग 56 लाख रुपए से भी अधिक हो गए हों।
शेयर बाजार में कई बार ऐसे भी शेयर सामने निकल कर आते हैं जो इस तरह का मल्टीबैगर रिटर्न बेहद ही कम समय में दे देते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने ऐसा कर दिखाया है और 1 साल से भी कम समय यानी मात्र 10 महीने में ही रिटर्न देने के मामले में लगभग हर स्टॉक को पीछे छोड़ दिया है जिस वजह से 10 महीने में ही निवेशकों के पैसे लगभग 56 गुना से भी अधिक हो गए हैं। आइए जानते हैं इस स्टॉक के बारे में–
10 महीने में ही पैसे हुए 56 गुना से भी अधिक! निवेशक हुए मालामाल
हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उस स्टॉक का नाम डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSE:DIACABS-BE) है तथा इस शेयर ने ऐसा कर दिखाया है।
यह शेयर 18 सितंबर, 2023 को बीएसई पर ₹23.21 के लेवल पर बंद हुआ था तथा पिछले कारोबारी दिन 18 जुलाई, 2024 को यह शेयर बीएसई पर ही ₹1283.80 के लेवल पर बंद हुआ है।
इस 10 महीनों की अवधि में इस शेयर में करीब 5543% का उछाल आया है जिस वजह से निवेशकों के पैसे मात्र 10 महीनों में ही 56 गुना से भी अधिक हो गए हैं।
यानी इस शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के एक लाख रुपए का निवेश पिछले कारोबारी दिन को बीएसई पर बंद भाव के हिसाब से करीब 56 लाख रुपए से भी अधिक हो गए हैं।
कंपनी के बारे में
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड केबल्स सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹6791 करोड़ है तथा यह कंपनी भारत में ट्रांसमिशन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग तथा पावर प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है।
कंपनी मार्च 2024 तिमाही में लंबे समय से चल रहे घाटे में से निकल कर मुनाफे में आई है तथा इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब ₹14 करोड़ रुपए था।
मार्च 2024 के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी की 94.88% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है तथा बाकी बचा 5.12% हिस्सेदारी एफआईआई तथा पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास है। शेयर का 52 वीक हाई लेवल ₹1364 तथा 52 वीक लो लेवल ₹22.1 है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।