सरकार के एक फैसले ने इस कंपनी के शेयर में लगा दिए पंख, 2 दिन में ही 12% चढ़ा

सरकार ने हाल ही में लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है तथा इसके बाद इस कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली है तथा यह शेयर सिर्फ 2 दिनों में है 12% चढ़ गया है।

Dixon Technologies share price

Dixon Technologies share price : अभी हाल ही में सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात पर रोक लगा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इसका सीधा असर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies target price) के शेयर पर देखने को मिला है तथा इस बैन के बाद इस कंपनी का शेयर सिर्फ 2 दिनों में ही करीब 12% चढ़ चुका है।

कल गुरुवार 3, अगस्त, 2023 को यह शेयर NSE पर 7.66% की बढ़त के साथ 4443.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

आज शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को यह शेयर NSE पर इंट्राडे में 7% उछलकर 4816.85 रुपए पर ट्रेड हो रहा था लेकिन मुनाफावसूली के कारण यह 3.89% की बढ़त के साथ 4616.25 रुपए पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं इस बैन के बारे में पूरी बातें

यह भी पढ़ें : तिमाही नतीजे के बाद राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर पर मोतीलाल ओसवाल हैं बुलिश! कहा भाव जाएगा ₹1200

बैन के बारे में सरकार ने क्या कहा?

इस बैन की घोषणा करते हुए सरकार ने यह कहा कि लाइसेंस होने पर लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर की आयात की अनुमति दी जाएगी।

सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोकल मैन्युफैक्चरिंग और मेक इन इंडिया स्कीम को बढ़ावा दे सके। डायरेक्टरेट जनरल आफ फॉरेन ट्रेड ने एक नोटिफिकेशन में यह कहा कि प्रतिबंध बैगेज नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं है।

नोटिफिकेशन में यह बताया कि “इस शर्त के साथ आयात की अनुमति दी जाएगी कि आयातित सामान का इस्तेमाल केवल बताए गए उद्देश्यों के लिए ही किया जाएगा तथा उसे बेचा नहीं जाएगा। इसके अलावा काम होने के बाद प्रोडक्ट को नष्ट कर दिया जाएगा या फिर से निर्यात किया जाएगा”।

यह भी पढ़ें : यह 3 मिडकैप स्टॉक्स कराएंगे तगड़ा मुनाफा! नोट कर लें एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 75% कम मार्जिन वाले ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) मिक्स के साथ एक बिजनेस टू बिजनेस (B2B) इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देने वाली कंपनी है।

हाल ही में कंपनी ने अपने जून 2023 के तिमाही नतीजे पेश किए हैं। आइए जानते हैं कंपनी के तिमाही नतीजों को।

कैसा रहा कंपनी का तिमाही नतीजा?

डिक्शन टेक्नोलॉजीज ने 30 जून 2023 को समाप्त जून 2023 तिमाही के नतीजे पेश किए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के 45.43 करोड़ से 48% बढकर 67.19 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस भी सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹3271.50 करोड़ हो गया।

यह भी पढ़ें : टाटा के इस शेयर में है कमाई का शानदार मौका! पहली तिमाही के नतीजे के बाद एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, बताया टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment