कंपनी इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है तथा इस आईपीओ के जरिए कुल 25.92 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹71–₹75 प्रति शेयर है।
E Factor Experiences IPO : भारतीय इवेंट मैनेजमेंट कंपनी E Factor Experiences Limited का IPO निवेशकों के लिए आज 27 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 3 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
Join WhatsApp Group | Click Here |
यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE SME पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 25.92 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹71–₹75 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 1600 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपए का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ में कंपनी कुल 34,56,000 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसे कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 25.92 करोड़ रुपए है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹1,20,000 का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 35% हिस्सा आरक्षित रहेगा। इस आईपीओ में लगभग 1,74,400 शेयर्स को मार्केट मेकर पोर्शन के तहत रखा गया है।
आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल शेयर होल्डिंग 99.99% है जोकि इस आईपीओ के बाद 73.59% हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : E Factor Experiences IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं तथा इस आईपीओ के रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड हैं। वहीं, इस आईपीओ के मार्केट मेकर हेम फिनलीज हैं।
इस आईपीओ के अलॉटमेंट के लिए 6 अक्टूबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 9 अक्टूबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 10 अक्टूबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 11 अक्टूबर को NSE SME पर होगी।
कंपनी के बारे में
कंपनी इवेंट एक्सपीरिएंस, इवेंट सर्विसेज, टेक्नोलॉजी–आधारित परमानेंट तथा सेमी–परमानेंट मल्टीमीडिया लाइट और साउंड इंस्टॉलेशन और विशेष टर्नकी इवेंट असाइनमेंट्स, वेडिंग मैनेजमेंट तथा निजी और सामाजिक इवेंट सॉल्यूशंस प्रदान करने का काम करती है।
ई फैक्टर एक्सपीरिएंस लिमिटेड की सेवाओं के पोर्टफोलियो में सरकारी टूरिज्म इवेंट्स तथा त्यौहार, टेक्नो–कल्चरल लाइट एंड साउंड शोज, स्पोर्टिंग इवेंट्स तथा कॉन्टेस्ट्स, कॉन्फ्रेंस, मेगा ग्राउंड कंसर्ट्स, टेलिवाइज्ड इवेंट्स, तथा शादी और सालगिरह उत्सव इत्यादि जैसे निजी और सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Valiant Laboratories IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।