मार्केट के इस गिरावट भरे माहौल में एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स तथा कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज के शेयर को चुना है जिसमें निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
Stocks to buy now : अगस्त महीना निवेशकों के लिए अभी तक निराशाजनक ही रहा है तथा इस महीने अभी तक शेयर मार्केट में केवल बिकवाली ही देखने को मिली है। NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 भी इस अवधि में 2% तक टूट चुका है।
Join whatsapp group | Click Here |
इस गिरावट भरे माहौल में एक तरफ जहां शेयर के भाव गिर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी शेयर हैं जिनमें निवेश का अच्छा मौका भी बन रहा है।
ट्रेडस्विफ्ट के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए इस गिरावट भरे माहौल में ऐसे ही 2 शेयर को पसंद किया है जिनमें अभी के समय में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है तथा अभी निवेश करने पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के नाम तथा एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस को
यह भी पढ़ें : CPS Shapers IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Century Plyboards (Century Ply share price target)
एक्सपर्ट संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स के शेयर को चुना है।
यह शेयर (Century Ply share price today) आज सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 671.20 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म टारगेट (Century Ply share price target 2023) के तौर पर पहला टारगेट 760 रुपए का बताया है तथा दूसरा टारगेट 790 रुपए का बताया है।
इस शेयर का 52 वीक हाई 710 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 436 रुपए है।
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स भारत में प्लाईवुड की एक लीडिंग निर्माता और सप्लायर कंपनी है जिसका भारत के ऑर्गेनाइज्ड प्लाईवुड मार्केट में 25% की बाजार हिस्सेदारी है।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी डाइवर्स है तथा कंपनी प्लाईवुड, वेनीयर, लेमिनेट्स, मीडियम डेंसिटी फाइबर, पार्टिकल बोर्ड, तथा एलाइड प्रोडक्ट्स जैसे प्रोडक्ट्स को बनाने का काम करती है।
कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है तथा इसमें 2,100 डीलर्स हैं जो 25,000 रिटेल प्वाइंट्स को अपनी सेवा देते हैं जिनकी उपस्थिति देश के 630 शहरों में है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,960 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 26.2% है तथा ROE 22.1% है।
Caplin Point Laboratories (Caplin Point share price target)
एक्सपर्ट जैन ने पोजीशनल निवेशकों के लिए कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज के शेयर को चुना है तथा इस शेयर के टारगेट के बारे में बताते हुए उन्होंने पोजिशनल टारगेट (Caplin Point share price target 2023) के तौर पर पहला टारगेट 1090 रूपए का बताया है तथा दूसरा टारगेट 1130 रुपए का बताया है। इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 990 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताया है।
यह शेयर (Caplin Point share price today) आज सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1030.20 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है तथा इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,077 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 575 रुपए रुपए है।
कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज फार्मा सेक्टर में काम करने वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है जो एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स, फिनिश्ड फॉर्मुलेशंस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, क्लिनिकल रिसर्च के मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग का काम करती है जिसकी उपस्थिति लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, अमेरिका तथा अन्य देशों में है।
कंपनी के पास फार्मा प्रोडक्ट का बहुत बड़ा पोर्टफोलियो है जिसमें 4000 से भी ज्यादा रजिस्टर्ड प्रोडक्ट, 650 से भी ज्यादा फॉर्मूलेशन और 36 थेरापीटिक सेगमेंट है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,793 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 26.8% है तथा ROE 22.4% है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।